ETV Bharat / state

शिवराज कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, डॉक्टरों की कमी से नहीं जूझेगा MP

author img

By

Published : May 25, 2021, 4:01 PM IST

narottam mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

शिवराज कैबिनेट में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में कोरोना और वैक्सीनेशन पर कई अहम फैसले लिए गए. इसके अलावा डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश को निजात दिलाने पर भी चर्चा की गई.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक ली. बैठक में शिवराज कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिये. बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैठक में कोरोना और वैक्सीनेशन पर कई अहम फैसले लिए गए. इसके अलावा डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश को निजात दिलाने पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि बैठक में शिवराज कैबिनेट की ओर से कोविड से बचाव के लिए को वैक्सीन और कोविशील्ड के लिए मध्यप्रदेश सरकार ग्लोबल टेंडर बुलाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा.

25% डॉक्टरों की होगी सीधी भर्ती
गृहमंत्री ने कहा कि कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया है. इसमें विशेषज्ञों 25% पद सीधी भर्ती और 75% पद पदोन्नति से भरे जाएंगे. यह फैसला डॉक्टर, विशेषज्ञ और पैरामेडिकल की कमी से जूझते मध्य प्रदेश को निजात दिलाने के लिए लिया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने स्वास्थ्य नीति में संशोधन को मंजूरी दी है. गृहमंत्री ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए बनाए गए नियमों को कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल गई है. इसमें पत्नी को आयु सीमा के साथ पात्र हितग्राहियों को भी आयु सीमा में छूट मिलेगी.

15 जिलों में 10 से कम कोरोना केस
कोरोना संक्रमण की गिरती दर को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश भर में 15 जिले ऐसे हैं, जहां 10 से कम केस आये हैं. कैबिनेट की बैठक में अनलॉक पर भी चर्चा की गई. बैठक में अनलॉक को लेकर पांच समितियां बनाने पर निर्णय लिया गया. यह समितियां अनलॉक की प्रक्रिया देखेंगी. गृहमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए भी अलग से समिति बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि समितियों के चलते ही हमारा प्रदेश कोरोना के मामले में मॉडल प्रदेश बन गया है.

Vaccination के लिए MP सरकार निकालेगी Global Tender, स्वास्थ्य विभाग कर रहा तैयारी

गृहमंत्री ने कहा कि गेहूं को छोड़कर चना, मसूर और सरसों की खरीदी किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी. इस साल पिछले साल के मुकाबले 10,000 करोड़ से ज्यादा खरीदी की गई है. बैठक के दौरान सिंचाई को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि बैठक में महिला सशक्तिकरण को लेकर नए स्लोगन पर बात हुईं. उन्होंने कहा कि अब महिला सशक्तिकरण के लिए स्लोगन 'हमारा ईमान, महिला का सम्मान' होगा. इसके लिए 50 पर्यटन ऐसे शामिल किए गए हैं, जो महिलाओं की सुरक्षा सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.