ETV Bharat / state

MP को 2 और वंदे भारत की सौगात, 27 जून को PM दिखाएंगे हरी झंडी, भोपाल से जबलपुर-इंदौर चलेंगी ट्रेनें

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 11:52 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री एमपी को भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. पीएम भोपाल में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Vande bharat express new train
एमपी को वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

भोपाल। मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आकर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. एमपी के दो महानगर इंदौर और जबलपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन की मंजूरी मिली है. वंदे भारत अब भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए भी चलेगी. हालांकि कितने बजे चलेगी क्या टाइम टेबल है इसे लेकर कार्यक्रम बनाया जा रहा है.

रानी कमलापति स्टेशन से चलेंगी ट्रेनें: रेलवे विभाग के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रेन के चलने का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. यह दोनों ट्रेनें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ही चलाई जाएंगी. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने राजधानी भोपाल में 1 अप्रैल को वंदे भारत ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखाई थी, जो रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन तक जाती है. अब पीएम मोदी जिस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं उसमें 8-8 कोच हैं. इसमें एसी चेयर और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास भी है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

जानिए कितना लगेगा किराया: भोपाल से जबलपुर इंदौर के लिए तकरीबन ₹700 एसी चेयर कार रहेगा तो वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास का 1000 हो सकता है. जबलपुर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल से रवाना होगी और दोपहर दो बजे जबलपुर पहुंचेगी. लंबे समय से जबलपुर से इंदौर वाया भोपाल ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं यात्रियों की अब आने-जाने की समस्या खत्म हो जाएगी. वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरुआत से एमपी के 3 बड़े शहरों की अच्छी कनेक्टिविटी हो जाएगी.

Last Updated : Jun 16, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.