ETV Bharat / state

एमपी सरकार ने फिर लिया 750 करोड़ का कर्ज

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 1:01 PM IST

Government of Madhya PradeshGovernment of Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश सरकार

मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर बाजार से कर्ज लिया है, इस बार 750 करोड़ रूपए कर्ज लिया गया है. इस तरह जनवरी 2019 से लेकर अब तक सरकार 23000 करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज ले चुकी है.

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर बाजार से 750 करोड़ रुपए कर्ज लिया है, 9 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से ये कर्ज लिया गया है, जनवरी 2019 से लेकर अब तक सरकार 23000 करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज ले चुकी है. वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय प्रबंधन बनाने और विकास परियोजनाओं की गति को बरकरार रखने के लिए बाजार से कर्ज लिया गया है, जोकि राज्य सरकार की कर्ज लेने की निर्धारित सीमा के भीतर है. मार्च 2029 तक इस कर्ज की अदायगी की जाएगी.

मध्यप्रदेश सरकार पर अब तक कितना है कर्ज

31 मार्च 2019 तक मध्यप्रदेश पर 1 लाख 80 हजार 988 करोड़ कर्ज था, जिसमें से एक लाख 4715 करोड़ का कर्ज सरकार ने मार्केट से लिया है, जबकि 7407 करोड़ बॉन्ड, 12283 करोड़ रूपए फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स से, 17137 करोड रुपए सेंट्रल गवर्नमेंट से एडवांस के तौर पर, 15747 करोड़ रुपए स्पेशल सिक्योरिटी के रूप में कर्ज लिया है.

इसके अलावा मध्यप्रदेश पर 15747 करोड़ की अन्य देनदारियां भी हैं. वैसे जनवरी 2019 से अभी तक सरकार 23000 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.