ETV Bharat / state

MP Officers Resignation: अन्ना हजारे की राह पर चलने को तैयार एमपी के ये IAS अफसर, दिया इस्तीफा, अब ये है मकसद

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 7:31 PM IST

MP Officers Resignation
कमिश्नर राजीव शर्मा

एमपी में चुनाव की बयार चल रही है. ऐसे में नेताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वहीं अब एक और आईएएस अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. शहडोल जिले के संभागायुक्त राजीव शर्मा ने सरकार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया है.

भोपाल। सरकारी नौकरी से ब्रेक लेकर सियासत के मैदान में उतरने वाले आईएएस अफसरों की फेहरिस्त मध्यप्रदेश से लेकर देश भर में बड़ी लंबी है, लेकिन कितने ऐसे अफसर हैं, जिन्होंने सरकार और जनता के बीच की कड़ी बन जाने के बाद इन्होंने सिर्फ समाज को बदलने के मकसद से रिटायरमेंट लेने का प्लान बनाया हो. शहडोल में कमिश्नर रहते हुए कई नवाचार कर ब्यूरोक्रेसी में मिसाल बने आईएएस राजीव शर्मा एक नई लकीर खींचने की तैयारी में हैं. अटकलें इनके भी सियासत में जाने की ही लगाई जा रही है, लेकिन राजीव शर्मा अन्ना हजारे, अरुणा राय और नानाजी देशमुख के नक्शेकदम पर बढ़ने तैयार हैं. अपनी दूसरी पारी में सोशल एक्टिविस्ट बतौर उतर रहे राजीव शर्मा ने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति यानि वीआरएस का आवेदन भी दे दिया है.

शहडोल संभागायुक्त ने मांगा वीआरएस: एमपी में शहडोल जिले के संभागायुक्त राजीव शर्मा ने सरकार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया है. 2003 बैच के आईएएस अफसर राजीव शर्मा फिलहाल शहडोल कमिश्नर हैं, यहां किए गए उनके नवाचार लगातार सराहे जा रहे हैं. जैसे ही शर्मा ने वीआरएस का आवेदन लगाया तो अटकलें तेज हुई कि क्या अब एक और आईएएस चुनाव लड़ने की तैयारी में है. लेकिन राजीव शर्मा उन्हें लेकर लगाए जा रहे कयासों और धारणाओं को एक वाक्य में तोड़ देते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में राजीव शर्मा ने कहा कि "मैंने 15 -20 साल जिन भी जिलों में काम किया, मेरी कोशिश रही कि अच्छे से अच्छा काम हो. लेकिन दुष्यंत कुमार का वो शेर है ना कि 'घर अंधेरा देख तू आकाश के तारे ना देख'....उसकी तरह मैंने तय किया कि अपनी जन्मभूमि का जो अंधेरा है. वहां सूरज उगाने मैं ही जमीन पर उतरूंगा. मैं किसी और से क्यों कहूं मेरी माटी है, मेरी जन्मभूमि है, वहां कि गंदगी साफ करने मुझे ही मैदान में आना होगा. वहां जो सामाजिक ताना बाना बिगड़ा हुआ है, वैमनस्यता है. इस गंदगी को सिरे से साफ करना है."

MP Officers Resignation
कमिश्नर राजीव शर्मा

अन्ना हजारे नानाजी देशमुख अरुणा राय से मिली प्रेरणा: सामाजिक कार्यकर्ता के बतौर ही ये संघर्ष क्यों, इस सवाल के जवाब में राजीव शर्मा कहते हैं "आप देखिए अरुणा राय, अन्ना हजारे नानाजी देशमुख इन्होंने कितना महत्वपूर्ण कार्य सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर किया है. उसी तरह मैं भी अपनी जन्मभूमि में काम करना चाहता हूं. क्या किरदार होगा आपका...इस सवाल पर राजीव शर्मा कहते हैं सामाजिक क्रांतिकारी का. मोटिवेटर का एक्टिविस्ट का. सोल्यूशन प्रोवाइडर का मेरा किरदार होगा. राजीव कहते हैं और अगर फिर लगा कि इस काम के लिए राजनीति में उतरना जरुरी है तो मैदान में उतरेंगे."

ये भी पढ़ें...

आईएएस ने लिखा शंकराचार्य पर उपन्यास भी: आईएएस राजीव शर्मा ने हिंदू दार्शनिक संत आदि शंकराचार्य के जीवन और उनकी शिक्षा पर किताब भी लिखी है. ये किताब हिंदी अंग्रेजी मराठी के अलावा उर्दू में भी अनुदित होकर आ रही है. इस किताब के लिए राजीव शर्मा ने लंबा रिसर्च किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.