ETV Bharat / state

UN Delegates Praised MP: यूएन प्रतिनिधियों को भाया मध्य प्रदेश, बोले-एमपी दूसरे देशों के लिए भी एक मिसाल, टूरिज्म को लेकर कही ऐसी बात

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 10:36 AM IST

UN Delegates Praised MP
यूएन प्रतिनिधियों को भाया मध्य प्रदेश

यूएन के प्रतिनिधियों ने मध्य प्रदेश की कई जगहों घूमने की इच्छा जताई. जिस पर विभाग के अधिकारियों ने व्यवस्था करने की बात कही.

भोपाल। ''मध्य प्रदेश न सिर्फ राज्यों बल्कि दूसरे देशों के लिए भी एक मिसाल है.'' यह कहना है यूएन प्रतिनिधी शोम्बी शार्प का. ये सभी प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे थे. इन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के हितधारकों से भी चर्चा की. शार्प ने सामूहिक सतत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार के बीच साझेदारी की सराहना पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि "मध्य प्रदेश के बाघों को देखने, वास्तुकला एवं प्राकृतिक सौंदर्य को देखने, साथ ही हॉट एयर बलून में उड़ने की उनकी इच्छा है.'' जिस पर पर्यटन विभाग के पीएस शिवशेखर शुक्ला ने यह तमाम व्यवस्थाएं उनको मुहैया कराने का आश्वासन दिया और कहा कि ''मध्यप्रदेश की धरा पर हर आने वाला टूरिस्ट यहां से कुछ लेकर ही जाता है.''

टूरिस्ट पर फोकस: यूएन प्रतिनिधी शोम्बी शार्प ने राज्य में टिकाऊ और महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के प्रयासों की सराहना की. उनके अनुसार मध्य प्रदेश न केवल अन्य राज्यों के लिए बल्कि अन्य देशों के लिए भी एक अविश्वसनीय उदाहरण है. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि ''टूरिज्म बोर्ड द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में सुधार और एकल महिला यात्रियों को राज्य में आने, प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना पर लगातार काम किया जा रहा है.''

टूरिस्ट के क्षेत्र में लगे 40 महिलाएं: शुक्ला ने इस बात पर प्रकाश डाला कि रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन (आरटीएम) के तहत 10,000 महिलाओं को पहले से ही आतिथि और पर्यटन उद्योग में फ्रंटलाइन कार्यकर्ता बनने के लिए कुशल बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ''वर्तमान में 40,000 महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. एमपी पहले से ही सांची, भीमबेटका और खजुराहो सहित 3 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों का घर है. इसके अलावा 4 और स्थलों ओरछा, मांडू, भेड़ाघाट एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को अस्थायी रूप से यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों में सूचीबद्ध किया गया है. ग्वालियर को रचनात्मक शहरों के नेटवर्क के तहत चुना गया है.''

Also Read:

एमपी टूरिज्म बोर्ड का आभार: प्रतिनिधियों में यूनाइटेड नेशन रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प, यूनिसेफ मध्य प्रदेश की राज्य प्रतिनिधि मार्गरेट ग्वाडा, चीफ ऑफ स्टाफ रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ऑफिस राधिका कौर बत्रा एवं संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपी) के राज्य प्रभारी सुनील जैकब शामिल थे. शोम्बी शार्प ने गर्मजोशी से स्वागत और आतिथि के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.