ETV Bharat / state

MP News Today 1 January: आज MP वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, विदेश मंत्री बोले- चीन के साथ संबंध 'सामान्य नहीं'

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 6:35 AM IST

Updated : Jan 1, 2023, 7:21 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today)

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"इंसान को परखने के लिए उसको लेकर कर अपने बनाये मिथक को तोड़ना होगा."

Aaj Ka Panchang 1 January: कैसे होगी नए साल की शुरूआत, क्या कहते हैं आपके सितारे

Horoscope 01 January 2023: साल के पहले दिन मिलेगा भाग्य का साथ, इस राशि के जातक चुनौतियों के लिए रहें तैयार

वो खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
Vande Bharat Express नए साल में मिलेगी MP को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें रुट और समय
Vande Bharat Express MP: मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. संस्कारधानी जबलपुर से कमर्शियल सिटी इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलने की संभावना है.

MP First Sun Rise यहां पड़ती है सूर्य की पहली किरण, देखें 2023 का पहला सूर्योदय
मध्यप्रदेश में के किस गांव या शहर में सूर्य की किरणें सबसे पहले दिखाई देती है, (first sun rise in MP) नए साल से पहले ईटीवी भारत की टीम ने ये पता किया कि मध्यप्रदेश में सूर्य सबसे पहले कहां उदय होता है.

नए साल में ठंड करेगी स्वागत, जानें कैसा रहेगा MP का मौसम
मध्य प्रदेश में नए साल की शरुआत ठंड के बीच होगी. ऐसे में पर्यटन स्थलों पर भी सैलानी नए साल में जनवरी के पहले दिन से ही ठंड का आनंद ले सकेंगे. 2023 के स्वागत के साथ ही देश भर में नए साल के सेलिब्रेशन की धूम है. ऐसे में मध्यप्रदेश में भी सैलानी टूरिस्ट स्पॉट ऊपर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे. वहीं कुछ लोग साल का पहला दिन 1 जनवरी टूरिस्ट स्पॉट ऊपर ही मनाना चाहते हैं. ऐसे में इन सभी का स्वागत करने के लिए मध्यप्रदेश में इस बार ठंड बाहें फैलाए बैठी है.

साईं के दरबार में शिवराज, शिरडी पहुंच किए दर्शन, प्रदेश वासियों को संदेश-कोरोना से सतर्क रहें
शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित शिरडी के साईंबाबा मंदिर में दर्शन-कर बाबा की पूजा अर्चना की. उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंहऔर बेटे कार्तिकेय भी मौजूद रहे.

2023 का ट्रेलर! BJP को सियासी सीन दिखाने की तैयारी में उमा भारती, क्या New Year में बदल जाएंगे जीतू पटवारी के सितारे
MP Political Gossips: क्या 2023 में बीजेपी को कोई बड़ा सियासी सीन दिखाने की तैयारी में हैं उमा भारती. 2022 के आखिरी दिन में आईना लिए खड़ी उमा का ट्रेलर क्या कहता है. क्या नए साल में बदल सकते हैं. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सितारे और सिंधिया समर्थक मंत्री 2023 में अपना भाग्य बांचने क्यों दिखा रहे हैं ज्योतिषियों को अपनी कुंडली.

देश-विदेश की खबरें
चीन के साथ संबंध 'सामान्य नहीं', भारत LAC पर एकतरफा बदलाव की किसी कोशिश से सहमत नहीं होगा: जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने साइप्रस यात्रा के दौरान कहा कि चीन से संबंध सामान्य नहीं हैं, भारत एलएसी पर एकतरफा बदलाव की किसी कोशिश से सहमत नहीं होगा (India will not agree to any attempt to change LAC unilaterally). विदेश मंत्री ने इसके साथ ही पाकिस्तान पर भी निशाना साधा.

भाजपा कर्नाटक में अकेले चुनाव लड़ेगी : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि भाजपा 2023 का विधानसभा अकले लड़ेगी. उन्होंने जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस को लेकर भी निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर...

कोविड के प्रकोप के बीच चीन में अंतिम संस्कार गृहों पर भारी दबाव

कोरोना के प्रकोप की वजह से चीन में हुई मौतों को लेकर सोशल मीडिया में आलोचना के बीच सरकार ने कहा है कि वह कोवड-19 की रिपोर्टिंग को लेकर पूरी तरह से पारदर्शिता बरत रही है. बता दें कि हाल के दिनों में कोविड के कारण पूरे चीन में लोगों के घरों में लाशें जमा हो रही थीं. वहीं बीजिंग में मुर्दाघरों और अंतिम संस्कार गृहों में वेटिंग चल रही है. पढ़िए पूरी खबर...

भगवान श्रीकृष्ण की शानदार पेंटिंग बनाती हैं जसना सलीम, नए साल पर 101 पेंटिंग मंदिर को सौंपेंगी
केरल की मुस्लिम महिला जसना सलीम (Muslim woman Jasna salim) भगवान श्रीकृष्ण की शानदार पेंटिंग बनाती हैं. कान्हा की पहली पेंटिंग उन्होंने एक ब्राह्मण परिवार को दी थी, जिसके बाद उनकी कला का प्रचार इस कदर हुआ कि वह पूरी लगन से इस काम में जुट गईं. नए साल पर एक मंदिर में देने के लिए उन्होंने 101 पेंटिंग तैयार की हैं.

IND vs NZ : भारत के खिलाफ सीरीज के लिए गुप्टिल और बोल्ट न्यूजीलैंड टीम से बाहर, नई जर्सी में दिखेंगे कीवी खिलाड़ी.
भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान हो गया है, इस टीम में ओपनर मार्टिन गुप्टिल और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को जगह नहीं मिली है.

Last Updated :Jan 1, 2023, 7:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.