ETV Bharat / bharat

भगवान श्रीकृष्ण की शानदार पेंटिंग बनाती हैं जसना सलीम, नए साल पर 101 पेंटिंग मंदिर को सौंपेंगी

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 10:23 PM IST

केरल की मुस्लिम महिला जसना सलीम (Muslim woman Jasna salim) भगवान श्रीकृष्ण की शानदार पेंटिंग बनाती हैं. कान्हा की पहली पेंटिंग उन्होंने एक ब्राह्मण परिवार को दी थी, जिसके बाद उनकी कला का प्रचार इस कदर हुआ कि वह पूरी लगन से इस काम में जुट गईं. नए साल पर एक मंदिर में देने के लिए उन्होंने 101 पेंटिंग तैयार की हैं.

101 portraits of Lord Krishna
शानदार पेंटिंग बनाती हैं जसना सलीम

देखिए वीडियो

कोझिकोड: कोझिकोड जिले के थमारसेरी के मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली जसना सलीम (Muslim woman Jasna salim) ने भगवान कृष्ण की 101 पेंटिंग बनाई हैं. वह नए साल के दिन ये तस्वीरें गुरुवयूर मंदिर को सौंपेंगी. कुछ पेंटिंग मंदिर के अंदर ही प्रदर्शित की जाएंगी.

पोट्रेट्स के संग्रह में छोटे फ़्रेम वाले चित्रों से लेकर आदमकद आकार के फ़ोटो शामिल हैं. सभी चित्रों को बनाने में चार महीने लगे. जसना का साथ उनके पिता और मां ने भी दिया. जसना ने जिज्ञासावश भगवान कृष्ण के चित्र बनाने शुरू किए थे.

जसना ने कृष्ण के बाल रूप की पहली पेंटिंग उस दौरान बनाई जब उनके घर का निर्माण हो रहा था. ये पेंटिंग एक अस्थायी शेड में बनाई गई थी. पति सलीम ने जसना की प्रतिभा की तारीफ की लेकिन साथ ही सुझाव दिया कि पेंटिंग को नष्ट कर दिया जाए नहीं तो परिवार को पता चल गया तो समस्या होगी. लेकिन जसना इसके लिए तैयार नहीं हुई. अंत में तमारस्सेरी में एक नंबूदरी (ब्राह्मण) परिवार को पेंटिंग उपहार में दी गई.

भगवान कृष्ण की पेंटिंग बनाने वाली मुस्लिम महिला की प्रतिभा के बारे में इसी नंबूदरी परिवार से गांव के लोगों को पता चला. इस परिवार का मानना था कि उस पर ये भगवान का आशीर्वाद है. तब बहुतों ने जसना से चित्र बनाने को कहा, इस तरह से जसना इस कला में लगन के साथ पूरी तरह से डूब गईं.अब यही उनकी रोजी-रोटी भी है.

इस मुस्लिम लड़की ने पिछले आठ साल में भगवान श्री कृष्ण की 500 से ज्यादा पेंटिंग बनाई हैं. उसके लिए पठानमथिट्टा जिले के एक श्री कृष्ण मंदिर में भगवान कृष्ण का चित्र देना भी एक आशीर्वाद था. इस दौरान उसे कृष्ण की मूर्ति के दर्शन का अवसर मिला.

जसना ने अपने पति, अपने परिवार और अपने माता-पिता के सहयोग से अपना जुनून जारी रखा है, लेकिन उसका कहना है कि उनके अपने परिवार में कई अन्य लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं. वह अपने काम को लेकर रिश्तेदारों की प्रतिक्रिया से दुखी हैं. हालांकि, इस मुस्लिम महिला का मानना ​​है कि उसकी ताकत बाहरी दुनिया से मिलने वाला आंतरिक समर्थन है.

पढ़ें- कर्नाटक : मुस्लिम महिला की बनाई गणेश मूर्ति की पूजा करते हैं लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.