ETV Bharat / state

MP News Today 16 December: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 100वां दिन, एमपी में आज थमेंगे ट्रकों के पहिए

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 7:35 AM IST

MP News Today 16 December
MP News Today 16 December

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today)

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)

"दु:ख से निराश न हों, हर दु:ख में छिपी है सुख और समृद्धि की आशा."

16 December panchang
16 दिसंबर का पंचांग

Aaj Ka Panchang 16 December: देखें आज के शुभ योग और मुहूर्त, शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र

वो खबरें जो सबसे अधिक पढ़ी गईं

MP में चुनाव से पहले घमासान, विवादों में घिरे माननीय, किसी की विधायकी संकट में तो किसी के चरित्र पर उठे सवाल

Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai: प्रदेश में माननीयों से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक माननीय का विवाद खत्म होता है तो दूसरे विवादों में घिर जाते हैं. किसी माननीय पर छेड़खानी का आरोप लगा, तो किसी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र का. कोई फरार है तो किसी की विधायकी संकट में हैं. विवादित माननीयों की इस सूची में पक्ष छूटा ना विपक्ष. यही वजह है कि, दोनों ही पार्टियां इन मामलों को तूल नहीं दे रही हैं. विवादों की सूची में ताजा नाम शिवराज सरकार में उद्योगमंत्री राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव का जुड़ गया है. वायरल हुए वीडियो में युवती ने माननीय को रेपिस्ट तक बता दिया. विवादों की इस फेहरिस्त में किस-किस माननीय के नाम जुड़ गए हैं आइए इस रिपोर्ट में देखते हैं.

Indore Gold Kulfi बेचने वाले गोल्ड मैन भी पहनते हैं 1 करोड़ का सोना, स्वाद के शौकीनों की लगी रहती है लाइन

सराफा बाजार की नाइट चौपाटी पर बंटी यादव की कुल्फी की स्टॉल काफी चर्चा का इन दिनों विषय बनी हुई है. वे बताते हैं कि मुझे इतना गोल्ड पहने हुए देख कई बार लोगों ने कहा कि गोल्ड वर्क की कुल्फी क्यों नहीं बनाते(Indore gold man serve gold kulfi). बस तभी सोच लिया था कि गोल्ड वर्क वाली कुल्फी बनाना है. हमने इसकी प्लानिंग की और अब गोल्ड कुल्फी बेच रहे हैं.

विवादित वीडियो पर बटी कांग्रेस, राजवर्धन दत्तीगांव के समर्थन में गोविंद सिंह, पीसी शर्मा बोले महिला को मिले सुरक्षा

मध्यप्रदेश में राजा पटेरिया का मुद्दा शांत होने में समय भी नहीं लगा कि बीजेपी के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. महिला द्वारा रेपिस्ट (woman said minster rajyavardhan rapist) बोले जाने के वीडियो के बाद अब मामले में सियासत शुरू हो गई है. हालांकि बीजेपी की तरफ से इस मुद्दे पर किसी ने बयान नहीं दिया है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से दो राय नजर आ रही है. कांग्रेस के एक नेता जहां राजवर्धन के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर दूसरे नेता मंत्री पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह का दिग्विजय पर बड़ा बयान, बताया षड़यत्रकारी, भ्रम फैलाने वाला नेता

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सागर जाने वाले हैं, जिसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर जाकर भी मुलाकात करेंगे. बता दें कांग्रेस 17 दिसंबर से बड़ा आंदोलन करने जा रही है, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के राज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह ने भी कहा है कि सवा साल में कांग्रेस की सरकार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया.

ट्रेन में गूंजी किलकारी, उज्जैन में हुई डिलीवरी, मां बच्चा दोनों स्वस्थ

बेरछा से उज्जैन चरक अस्पताल में डिलीवरी करवाने जा रही महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. (Ujjain Woman Delivery in Train) ट्रेन के उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर डॉक्टर की टीम ने महिला का चेकअप कर प्राथमिक उपचार देकर चरक अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

देश विदेश की खबरें

PLA ने 63 सैनिकों को छुड़ाने के लिए यांग्स्ते में एकतरफा युद्धविराम की मांग की

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों ने यांग्स्ते में एलएसी में घुसने का प्रयास किया. इस दौरान भारतीय जवानों ने जमकर सबक सिखाया. साथ ही भारतीय जवानों ने चीन के तीन सैनिकों को पकड़ लिया, इन्हें छुड़ाने के लिए बौखलाये चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में अंदर आने का प्रयास किया. इस पर भारतीय सैनिकों ने 300 से अधिक चीन सैनिकों की पिटाई कर उन्हें भगा दिया. साथ ही उनकी नुकीली छड़ियों के साथ 63 चीनी सैनिकों को पकड़ लिया. इसके बाद पीएलए ने तुरंत युद्धविराम का आह्वान किया. एक फ्लैग-मीटिंग बुलाई गई और चीनी सैनिकों को सौंप दिया गया. पढ़िए पूरी खबर...

The Pack is Complete : LAC पर तनातनी के बीच एयरफोर्स को मिले सभी 36 राफेल

भारत और चीन के बीच तनातनी को लेकर एयरफोर्स को सभी 36 राफेल मिल चुके हैं. आज 36वां और अंतिम राफेल भारत पहुंच गया. भारत और फ्रांस के बीच कुल 36 राफेल फाइटर जेट को लेकर सौदा हुआ था.

जयशंकर ने सुरक्षा परषिद के सुधार पर प्रकाश डालने के लिये संरा प्रमुख गुतारेस को धन्यवाद दिया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुरक्षा परिषद में सुधार की अधिकांश सदस्य देशों की बढ़ती इच्छा को उजागर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को धन्यवाद दिया.

पति को सरकारी नौकरी देने के नाम पर निकाली महिला की किडनी, फर्जी तरीके से बनाया मरीज की पत्नी

फरीदाबाद की महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा (woman cheated in faridabad) देकर दिल्ली के निजी अस्पताल में उसकी किडनी निकाल ली.

JEE MAIN 2023 परीक्षा 24 जनवरी से, 13 भाषाओं में होगी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन (JEE MAIN) परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. एनटीए के मुताबिक इस साल दो सत्र में परीक्षा होगी. पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से होगी. परीक्षा 13 भाषाओं में होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.