ETV Bharat / bharat

पति को सरकारी नौकरी देने के नाम पर निकाली महिला की किडनी, फर्जी तरीके से बनाया मरीज की पत्नी

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 10:57 PM IST

फरीदाबाद की महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा (woman cheated in faridabad) देकर दिल्ली के निजी अस्पताल में उसकी किडनी निकाल ली.

woman kidney removed in faridabad
woman kidney removed in faridabad

पति को सरकारी नौकरी देने के नाम पर निकाली महिला की किडनी, फर्जी तरीके से बनाया मरीज की पत्नी

फरीदाबाद: जिले में महिला की किडनी निकालने (woman kidney removed in faridabad) का मामला सामने आया है. महिला ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को दी है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ये मामला साल 2020 का है. महिला की दी गई शिकायत के मुताबिक वो एक दिन अपने पति के फोन में सोशल मीडिया का इतेमाल कर रही थी. वहां उसे किडनी निलवाने का विज्ञापन दिखा.

महिला के मुताबिक गलती से उसने उस विज्ञापन पर क्लिक कर दिया. जिसके बाद उसे किडनी का विज्ञापन देने वालों की तरफ से फोन आने लगे. महिला के मुताबिक किडनी गैंग ने उसके सामने कई तरह के ऑफर रखे, लेकिन महिला ने मना कर दिया. महिला के मुताबिक काफी प्रयासों के बाद किडनी गैंग ने उसे उसके पति को सरकारी नौकरी देने का लालच दिया. जिसके बाद किडनी गैंग ने दिल्ली में महिला से मुलाकात की. जिस आदमी को किडनी लगनी थी.

उसने महिला को अपनी पत्नी बनाया. जिसके लिए आरोपी ने महिला के फर्जी कागज और एफिडेविट तैयार किए. इसके बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में महिला की किडनी निकाल ली गई. महिला ने करीब दो साल बाद इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है. महिला की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस ने चिकित्सक सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पढ़ें: फरीदाबाद नर्स सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, शादी के दबाव से परेशान होकर नर्स ने दी थी जान

महिला की शिकायत पर फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने एसीपी को 2 दिन में इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार इस रैकेट में 6 आरोपी शामिल हैं, जिसमें क्यूआरजी अस्पताल के कर्मचारी भी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.