ETV Bharat / state

MPHRC Action: 7 मामलों को संज्ञान में लेकर मानवाधिकार आयोग ने जिम्मेदार अफसरों से किया जवाब तलब

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:33 PM IST

मध्यप्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. आयोग ने पिछले सप्ताह घटी 7 घटनाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से समय सीमा में जवाब तलब किया है.

MPHRC Action
मानवाधिकार आयोग ने जिम्मेदार अफसरों से किया जवाब तलब

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है. भोपाल के वार्ड नंबर एक में गांधी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और संत हिरदाराम नगर के सिविल अस्प्ताल में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं. यहां न तो इलाज मिलता है और न हीं इमरजेंसी में डाक्टर मिलते हैं. मरीज प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिये जाने को मजबूर हैं. मरीजों ने बताया कि यहां रोजाना यही हाल है. यही स्थिति संत हिरदाराम नगर सिविल अस्पताल में भी मिली. यहां बुजुर्ग मरीज खासे परेशान दिखाई दिये. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है.

डबरा सब जेल कैदी ने दी जान : ग्वालियर जिले की सब जेल डबरा में दुष्कर्म व अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी अविनाश उर्फ गोलू छीपा ने बीते गुरुवार को बैरक में सुसाइड कर लिया. शाम की गिनती में कैदियों की संख्या कम मिली तो जेल प्रबंधन को बैरक में कैदी का शव मिला. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने जेल अधीक्षक से एक माह में जवाब मांगा है. उधर, जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल में कैदी मोनू विश्वकर्मा की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जेल में उससे मारपीट की गई. इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने अधीक्षक एक माह में जवाब मांगा है.

बाघ ने महिला को बनाया शिकार : शहडोल जिले के ब्योहारी वन परिक्षेत्र के गोदावल के जंगल में बुई बाई गोंड पति सोखीलाल गोंड को जंगली जानवर ने अपना शिकार बना लिया. डीएफओ उत्तर वन मंडल ने बताया कि महिला के शव से लगभग 300 मीटर दूर नाला के पास बाघ के पंजे के निशान देखे गये. इससे आशंका जताई जा रही है कि बाघ के हमले से ही महिला की मौत हुई होगी. मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने वन मंडलाधिकारी से शासन के नियम योजनानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में तथा क्षेत्र में जन सुरक्षा के उपायों के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में एक माह में जवाब मांगा है.

तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत : उज्जैन जिले में बीते गुरुवार को ग्राम कालियदेह पंचक्रोशी मार्ग किनारे एक तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. तालाब उज्जैन-गरोठ निर्माणाधीन मार्ग में मिट्टी डालने के लिये खोदा गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदारों ने मिट्टी के लिये करीब 40 फीट तक तालाब की खुदाई की थी और गड्ढा खुला छोड़ दिया था. मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर उज्जैन से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. उधर, अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजादनगर थाना अंतर्गत ग्राम कोरिवापान निवासी सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता कैलाश का बीते गुरुवार को कुएं में शव मिलने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्रामीणों ने लगाया हत्या का आरोप : ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस कैलाश को थाने लेकर गई थी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में संज्ञान लेकर मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में थाना चंद्रशेखर आजादनगर से संबंधित रोजनामचा रजिस्टर के इंद्राज की प्रतियों एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित एक माह में जवाब मांगा है. अनूपपुर जिले के अमरकंटक थानांतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से केशव मेहरा (24 वर्ष), खेमवती (11 वर्ष) एवं तेजप्रताप (6 वर्ष) की मौत हो गई. इस मामले में एक माह में भी आयोग ने जवाब मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.