ETV Bharat / state

MP Election 2023: शिवराज सरकार जनता के सामने रखेगी उपलब्धियों का ब्यौरा, जानिए क्या-क्या होगा रिपोर्ट कार्ड में

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 1:41 PM IST

Shivraj government report card
शिवराज सरकार जनता के सामने रखेगी उपलब्धियों का ब्यौरा

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा जनता के सामने पेश करेगी. माना जा रहा है कि 20 अगस्त को शिवराज सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नई दिल्ली में हुई एमपी के बीजेपी नेताओं की बैठक में ये फैसला किया गया. संभावना है कि रिपोर्ट कार्ड जारी करने के लिए खुद अमित शाह भोपाल आएंगे.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधासनभा चुनाव में अब तीन माह से कम वक्त बचा है. ऐसे में दोनों प्रमुख दल बीजेपी व कांग्रेस अब अंतिम रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम नेता मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि जनता के सामने सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा रखा जाएगा. शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने रखने पर सहमति हुई.

विकास कार्यों की होगी फेहरिस्त : रिपोर्ट कार्ड में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं की सिलसिलेवार जिक्र होगा. जिसमें बताया जाएगा कि कितने लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा. कैसे गरीब तबके की जिंदगी में परिवर्तन आया. इसके साथ ही विकास कार्यों की पूरी फेहरिस्त पेश की जाएगी. खासकर बिजली व सड़क के मुद्दों को हाईलाइट किया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह कार्यकाल की तुलना करके जनता को बताया जाएगा कि कैसे बीमारू राज्य को बीजेपी सरकार प्रगति के पथ पर ले जा रही है. डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार की विफलता को भी बारीकी से समझाया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

अमित शाह के आने की संभावना : बीजेपी सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट कार्ड 20 अगस्त को जारी हो सकता है. रिपोर्ट कार्ड में एमपी के हरेक क्षेत्र के विकास का ब्यौरा होगा. इसमें ये भी होगा कि इस क्षेत्र की तस्वीर 20 साल पहले क्या थी और अब क्या है. इस मौके पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में प्रदेश के कोने-कोने से हरेक वर्ग के नामचीन चेहरे शामिल होंगे. इसके साथ ही ऐसे लोगों को भी मंच पर लाया जाएगा, जिनकी जिंदगी में आमूलचूल परिवर्तन शिवराज सरकार की योजनाओं के कारण हुआ है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान पूरी तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले रखी है. वह लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के लिए अमित शाह भोपाल आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.