ETV Bharat / state

एमपी में म्यूजिक थेरेपी से होगा इलाज, होम्योपैथी विश्वविद्यालय में 7 विषयों में पीएचडी की शुरूआत जल्द

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 7:10 PM IST

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे ने गुरुवार को विभाग की बैठक की. जहां होम्योपैथी छात्रों की करियर काउंसिलिंग कराने पर जोर दिया गया. साथ ही होम्योपैथिक विश्वविद्यालय में 7 विषयों में पीएचडी की शुरूआत जल्द कराई जाएगी.

ayush department meeting
आयुष विभाग की बैठक

भोपाल। मध्य प्रदेश के होम्योपैथिक विश्वविद्यालय में 7 विषयों में पीएचडी कराई जाएगी. इसकी शुरूआत जल्द होगी. इसके साथ ही महाविद्यालयों में म्यूजिक थेरेपी से इलाज शुरू होगा. यह बात मंत्री रामकिशोर कावरे ने आयुष विभाग की बैठक में कही. उन्होंने छात्रों के रोजगार के लिए काउंसलिंग कराने की भी बात कही.

होम्योपैथी छात्रों की करियर काउंसिलिंग
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में पढ़ने वाले होम्योपैथी के छात्रों को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलें. इसके लिए उनकी काउंसिलिंग (homeopathy career counseling) की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को जिन जगहों पर रोजगार मिला है, उसका डाटा भी तैयार किया जाए. राज्य मंत्री कावरे ने भोपाल में शासकीय स्वशासी होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की बैठक में ये बात कहीं.


मोदी के लिए शिव के दर पर शिवराज: गुफा मंदिर में करवाया महामृत्युंजय का जाप, सोनिया-राहुल के लिए भी की प्रार्थना!


रजिस्ट्रार ऑफिस के लिए आवंटित होगी जमीन
राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि होम्योपैथी के क्षेत्र में नई तकनीक और ज्ञान को प्रोत्साहित किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को भोपाल आयुष परिसर में रजिस्ट्रार ऑफिस भवन के लिये 3 हजार स्कवॉयर फीट भूमि आवंटित किये जाने के भी निर्देश दिए. राज्य मंत्री कावरे ने होम्योपैथी महाविद्यालय में संचालित कैंटीन की जांच करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में होम्योपैथी अस्पतालों में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही कावरे ने कहा कि शैक्षणिक स्टॉफ समय पर महाविद्यालय पहुंचे, इसकी सतत निगरानी की जाए.

म्यूजिक थैरेपी की भी हो शुरूआत
आयुष राज्य मंत्री कावरे ने होम्योपैथी महाविद्यालय में जल्द ही म्यूजिक थैरेपी शुरू किये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश कि कोरोना काल में हॉस्टल बंद रहने के कारण छात्रों की फीस माफ करने का प्रस्ताव शासन को जल्द ही भेजा जाए. बैठक में बताया गया कि भोपाल होम्योपैथी महाविद्यालय में 7 विषयों में पीएचडी की शुरूआत की जाएगी. छात्र पीएचडी आयुर्विज्ञान जबलपुर के मार्गदर्शन में करेंगे. कावरे ने अधिकारियों को होम्योपैथी चिकित्सालय में दवाइयों की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नए तरीके के तौर पर फॉर्मेसी मेन्युफेक्चरिंग यूनिट लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किये जाने के लिये कहा है. बता दें कि भोपाल के शासकीय होम्योपैथी महाविद्यालय में बीएचएमएस की 125 सीट, एमडी की 69, फेलोशिप की 90 और होम्योपैथी डिप्लोमा की 130 सीट हैं.

बुली बाई ऐप का MP कनेक्शन: गिरफ्तार युवक निकला वैल्लोर टेक्निकल यूनिवर्सिटी का छात्र

सभाकक्ष का लोकार्पण
आयुष राज्य मंत्री कावरे ने होम्योपैथी स्वशासी महाविद्यालय परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से तैयार आधुनिक सभाकक्ष का लोकार्पण किया. इस सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था भी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.