ETV Bharat / state

POK पर शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान, 2024 में पूरा जम्मू कश्मीर भारत का होगा

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 1:44 PM IST

Higher Education Minister Mohan Yadav
शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बयान

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के गोंडा पहुंचे. जहां भाजपा की एक रैली को संबोधित कर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ''लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की सरकार बनने के बाद पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिला लिया जाएगा.''

शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बयान

गोंडा/भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की एक रैली में पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ''लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार बनने के बाद पूरा जम्मू कश्मीर भारत का होगा.'' वहीं, नई शिक्षा नीति पर कहा कि '' देश में अब डॉक्टर और इंजीनियर भी हिंदी में बनेंगे.''

गोंडा में भाजपा की बड़ी रैली: गोंडा संसदीय क्षेत्र के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने आरपी इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को एक बड़ी रैली आयोजित की. इस रैली में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शामिल हुए. इस दौरान पार्टी के पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री और तमाम भाजपा विधायक मौजूद रहे. इस रैली में भाजपा के नेताओं ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का बखान किया. वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं से 2024 के चुनाव में तैयारी के लिए जुट जाने की बात कही.

Higher Education Minister Mohan Yadav
जनसभा में शामिल हुए मोहन यादव

POK को भारत में मिलाया जाएगा: मंत्री मोहन यादव ने भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर कहा कि ''मोदी सरकार हर मोर्चे पर लड़ रही है. पहले देश के सैनिकों के सिर काट लिए जाते थे. बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सैनिकों के सिर को फुटबॉल की तरह खेलते थे. जबकि अब जम्मू कश्मीर और सीमा के हालात बदल गए हैं. अब भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर आंख भी दिखाता है. आज पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के लोग भारत में शामिल होने की गुहार लगा रहे हैं.'' मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ''लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी. इसके बाद पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिला लिया जाएगा. पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत से मिलकर आतंकियों को पकड़कर सेना को सौंप रहे हैं.''

हिंदी में होगी सभी विषयों की पढ़ाई: नई शिक्षा नीति पर मंत्री मोहन यादव ने कहा कि ''अब डॉक्टर और इंजीनियर भी हिंदी भाषा में पढ़ाई करेंगे. साथ ही हिंदी भाषा के डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे. देश में अब मातृभाषा में अब सभी विषयों की पढ़ाई होगी.'' उन्होंने कहा कि ''अंग्रेजों और कांग्रेसियों ने हिंदी भाषा का अपमान किया है. जबकि राष्ट्रभाषा हमारी माता है. उसका स्थान कोई नहीं ले सकता है. पहले देश और प्रदेश में शिक्षा माफियाओं का राज था. लेकिन मोदी और योगी युग में माफियाओं का राज खत्म हुआ है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

विदेश में भारत का अपमान कर रहे राहुल गांधी: राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा कि ''देश के बाहर जाकर उनको समूचे देश का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. विदेश में भारत का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब देश की राजनीति ही राम के इर्द गिर्द है. लोग राम भगवान को याद कर हनुमान चालीसा पढे़ंगे.'' इस रैली को संबोधित करने के बाद मंत्री मोहन यादव कैसरगंज के लिए रवाना हो गए. रविवार को मंत्री एक बड़ी रैली को कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.