ETV Bharat / state

MP CM शिवराज का बड़ा बयान, बोले- आर्थिक सर्वेक्षण में प्रदेश कर रहा बेहतर प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 3:28 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पर बड़ा बयान सामने आया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि, प्रदेश का वित्तीय प्रबंधन अच्छा है. प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि हुई है.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि, आर्थिक और वित्तीय लिहाज से एमपी की हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है. इतना ही नहीं राजस्व संग्रहण भी बढ़ा है. प्रदेश की औद्योगिक विकास दर बढ़ी है. आर्थिक वृद्धि दर अनुमान के अनुसार वर्ष 2022-23 में 16.43 प्रतिशत है. इसके पहले 2021-22 में कोविड की परिस्थतियों के बावजूद यह वृद्धि दर 18.02 प्रतिशत थी.

प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय वृद्धि: मुख्यमंत्री ने कहा कि, वर्ष 2001-02 में यह मात्र 4.43 प्रतिशत थी. राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 13 लाख 22 हजार 821 करोड़ रूपए होने का अनुमान है. यह वर्ष 2001-02 में 71 हजार 594 करोड़ रूपए था. इस प्रकार सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में तब और अब में 18 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है. वर्ष 2022-23 में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय एक लाख 40 हजार 583 रूपए होने का तथ्य सामने आया है. वर्ष 2011-12 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ कर 38 हजार 497 रूपये हुई थी. इसके पहले वर्ष 2001-02 में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 11 हजार 718 रूपए थी. ऋण और जीएसडीपी अनुपात की चर्चा करें, तो इस क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश का प्रदर्शन अच्छा है.

Budget 2023 से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़े...

इतिहास में सर्वाधिक पूंजीगत व्यय: ताजा आर्थिक सर्वेक्षण बताता है कि वर्ष 2005 में जो ऋण जीएसडीपी अनुपात 39.5 प्रतिशत था वह वर्ष 2020-21 में 22.6 प्रतिशत रहा. राज्य का पूंजीगत व्यय 37 हजार 89 से बढ़ कर अब 45 हजार 685 करोड़ रूपये हो गया है. यह वृद्धि 23.18 प्रतिशत है. राज्य के इतिहास में सर्वाधिक पूंजीगत व्यय है. कोविड की परिस्थितियों में भी राज्य के राजस्व को बढ़ाने का प्रयास करते हुए आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के विजन के साथ कार्य किया गया. गत 3 वर्ष में यह प्रतिवर्ष 7.94 प्रतिशत के कम्पाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ा है. राजकोषीय समेकन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में निरंतर राजस्व बढ़ाने का कार्य हुआ है. प्रायोरिटी सेक्टर लैंडिंग के विस्तार का कार्य भी हुआ है.

कृषि विकास दर में वृद्धि: किसानों को ऋण में 13.41 प्रतिशत और एमएसएमई क्षेत्र में 30.22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. वर्ष 2001-02 में कृषि विकास दर सिर्फ तीन प्रतिशत थी, जो अब 19 प्रतिशत हो गई है. राज्य ने वर्ष 2013-14 में 174.8 लाख टन की तुलना में वर्ष 2022-23 के अग्रिम अनुमान में 352.7 लाख टन गेहूं उत्पादन की सफलता और गेहूं के निर्यात में मध्यप्रदेश की 46 प्रतिशत भागीदारी की उपलब्धि भी अर्जित की है. धान की पैदावार 53.2 लाख से बढ़ कर 131.8 लाख टन हो गई है.

Budget 2023 से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़े...

उद्योग और सिंचाई क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन: औद्योगिक विकास दर, जो वर्ष 2001-02 में महज 0.61 प्रतिशत थी, अब बढ़ कर 24 प्रतिशत है. स्ट्रीट वेण्डर्स के कल्याण का कार्य भी प्रदेश में बखूबी किया गया है. मध्यप्रदेश सवा 5 लाख शहरी इलाकों के लघु व्यवसायियों (स्ट्रीट वेण्डर्स) को 521 करोड़ से ज्यादा राशि का ऋण देकर देश में सबसे आगे है. सिंचाई क्षमता 585 प्रतिशत बढ़ी है. वर्ष 2003 में सिंचाई क्षमता 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर थी, जो अब 45 लाख हेक्टेयर से अधिक है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.