ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला, 'शिवराज की वापसी के साथ सूबे में बढ़ा अपराध'

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 4:44 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सूबे की शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता अमित दुबे का कहना है कि, जब से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है. कांग्रेस प्रवक्ता दुबे का कहना है कि, अप्रैल महीने में आईपीसी के 26 हजार 515 मामले दर्ज किए गए हैं.

MP Congress
एमपी कांग्रेस

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि, बीजेपी के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अमित दुबे का कहना है कि, अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश में आईपीसी के 26 हजार 515 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि मार्च महीने में यह आंकड़ा 20 हजार 870 था. उन्होंने आरोप लगाया कि, मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही एक बार फिर अपराध बढ़ने लगे हैं.

कांग्रेस का प्रदेश सरकार पर निशाना

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में 246 अपहरण, 119 हत्याएं, 130 हत्या के प्रयास, 206 बलात्कार, 362 महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं. सबसे ज्यादा बलात्कार की घटनाएं भोपाल रेंज और होशंगाबाद रेंज में हुई हैं. वहीं सबसे ज्यादा अपहरण सागर और रीवा रेंज में हुए हैं. इसके साथ ही, कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार के पिछले 15 सालों के दौरान अपहरण और दुष्कर्म समेत सभी आपराधिक घटनाओं की संख्या बढ़ी है.

वहीं गेहूं की रिकॉर्ड उपज को लेकर उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ सरकार की नीतियों का ही नतीजा है कि, एमपी में बेहतर फसल हुई है, लेकिन अब बीजेपी कांग्रेस की लगाई फसल को काटने का श्रेय ले रही है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.