ETV Bharat / state

MP By-Election: बीजेपी का वॉर रुम तैयार, चुनाव मैदान में सक्रिय हुई सोशल मीडिया सेल, सीएम ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 4:15 PM IST

मध्य प्रदेश उपचुनाव (MP By-Election) को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. शनिवार को भोपाल में सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह (CM Shivraj, VD Sharma and Bhupendra Singh) ने चुनाव प्रबंधन समिति (Election Management Committee) कार्यालय का उद्घाटन किया. यह समिति बीजेपी सोशल मीडिया सेल के साथ-साथ चुनावी मैदान की हर रिपोर्टिंग का आकलन करेगी.

Election Management Committee office inaugurated
चुनाव प्रबंधन समिति कार्यालय का उद्घाटन

भोपाल। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (MP By-Election) की तैयारी कर ली है. भाजपा ने भोपाल में चुनाव प्रबंधन समिति (Election Management Committee) कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और चुनाव प्रबंधन के संयोजक भूपेंद्र सिंह (CM Shivraj, VD Sharma and Bhupendra Singh) शामिल रहे. यह प्रबंधन हर उस शख्स पर नजर रखेगा, जो पार्टी की विचारधारा के खिलाफ जाकर बगावत करने पर उतारू है.

यह समिति बीजेपी सोशल मीडिया सेल के साथ-साथ चुनावी मैदान की हर रिपोर्टिंग का आकलन करेगी. पार्टी के संयोजक भूपेंद्र सिंह रोज फीडबैक लेकर सत्ता और संगठन को जानकारी देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी चुनावी मैदान में डट गई है. चुनाव प्रबंधन समिति कार्यालय के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी मीडिया सेल के नए कक्ष का उद्घाटन भी किया.

  • .@BJP4MP ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन और प्रवक्ता कक्ष का भी शुभारंभ आज हुआ है।

    लोकतंत्र; जनता के लिए, जनता के द्वारा, जनता का शासन है और जनता का शासन आता है चुनाव के माध्यम से; इसलिए चुनाव लड़ना और जीतना हमारा पवित्र कर्तव्य है। https://t.co/N8gt5IlpDk pic.twitter.com/crAjBJ6o1M

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेतृत्व विहीन, इसलिए बीजेपी में आ रहे कांग्रेसी- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो उपचुनाव में दूसरी पार्टी से लोग आए हैं. उन्होंने पहले ही बीजेपी की सदस्यता ले ली है. वे अब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. भाजपा लगातार अपना विस्तार कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के पीछे पूरा देश खड़ा है. शिशुपाल यादव तो पहले से ही बीजेपी में थे. जहां तक सुलोचना की बात है, तो वह इसलिए आई क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो चुकी है.

चुनाव प्रबंधन समिति कार्यालय का उद्घाटन

रैगांव में शिवराज की चुनावी सभा, दिग्गी पर बोले कुछ ऐसा की लगने लगे ठहाके

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ही कहते हैं कि कौन नेतृत्व कर रहा है पता नहीं. अब पंजाब में अच्छी चलती चलाती सरकार की बारह बजा दी. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल करेंगे. वहीं राजस्थान में भी घमासान मचा हुआ है.

कोई नहीं रूठा, सब परिवार में सदस्य- वीडी शर्मा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में कोई नहीं रूठा है, बागरी में पुष्पराज मेरे साथ है. उनके भाषण में भी आपने सुन लिया कि वह किस तरह से पार्टी के लिए लगे हुए हैं. वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी में कोई रुठा नहीं है. यह मनुष्य की प्रवृत्ति होती है, लेकिन सभी एक परिवार की तरह काम कर रहे हैं. रूठों का गुस्सा नहीं बल्कि उनके मन की बात है, सभी उम्मीदवार के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं.

मोदी सरकार की उपलब्धियों के कारण खंडवा लोकसभा सीट जीतेगी BJP: ज्ञानेश्वर पाटिल

वहीं उत्तर प्रदेश में वरुण गांधी और मेनका गांधी के बगावती तेवर के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो काम किए हैं, उनका असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी चुनाव जीतेगी.

दिग्विजय सिंह अपना नाम बदलकर दिग्भ्रमित करले- वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को अपना नाम बदलने की सलाह दी है. शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद को दिग्भ्रमित सिंह कहे तो ज्यादा अच्छा होगा. जिस तरह से वे झूठ बोलते हैं उससे तो यह लगने लगा है कि कहीं उनके बेटे जेवी और परिवार के बारे में कुछ और ना बोल दे. शर्मा ने उनके पुत्र जेवी को सलाह दी है कि वे अपने पापा के चश्मे का नंबर बदलवाएं.

Last Updated : Oct 9, 2021, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.