ETV Bharat / state

MP Budget Session 2023: पुरानी पेंशन को लेकर विधासनभा में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉक आउट

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 1:31 PM IST

MP Budget Session 2023
पुरानी पेंशन को लेकर विधासनभा में हंगामा

मध्यप्रदेश में आगामी विधासनभा चुनाव में कर्मचारियों को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस ने रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है. बुधवार को कांग्रेस ने विधासनभा में पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाकर हंगामा किया.

भोपाल। विधानसभा में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाते हुए सरकार के रवैए के खिलाफ सदन से वॉकआउट किया. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से पूछा कि क्या सरकार पुरानी पेंशन बहाली करेगी. इसके जवाब में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार के पास पुरानी पेंशन को लेकर फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार का रवैया कर्मचारी विरोधी है. सरकार का खजाना भरा हुआ है और सरकार कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि नई पेंशन के तहत कर्मचारियों को सिर्फ 1100 रुपए पेंशन के रूप में मिल रहे हैं. वित्त मंत्री के जवाब के विरोध में विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन कर दिया.

वित्त मंत्री ने कहा- नहीं लागू होगी पुरानी पेंशन : कांग्रेस के सवाल के जवाब में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा 1 जनवरी 2005 और इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना लागू की गई है. इसके पहले की पूर्व नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के संबंध में कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है. राज्य सरकार आवश्यक सभी तथ्यों का उचित विश्लेषण करते हुए निर्णय लेती है. कांग्रेस विधायकों द्वारा बार-बार पूछे जाने पर विधानसभा में मंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की जाएगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मंत्री के जवाब से विपक्षी विधायक भड़के : कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारी विरोधी है. बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार मांग की जा रही है. कर्मचारी संगठन इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के पहले कर्मचारी संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. आगामी विधासनभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने कर्मचारियों की सहानुभूति पान के लिए पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.