ETV Bharat / state

MP Budget 2023: वित्तमंत्री ने पेश किया 3.14 लाख करोड़ का बजट, दिखाया 55000 करोड़ का घाटा

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 1:32 PM IST

MP Budget 2023 Live Update
एमपी बजट 2023

13:30 March 01

सीएम शिवराज का बयान

वित्तमंत्री को बधाई.

पीएम नरेंद्र मोदी जी के आत्म निर्भर भारत की तर्ज पर आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का बजट.

गरीब के कल्याण का बजट.

मां बहन बेटी के उत्थान का बजट.

किसानों की आय बढ़ाने का बजट.

जनता से 4 हजार सुझाव लेकर बनाया बजट.

पीएम के संकल्प को पूरा करने का बजट.

नई आशा और विश्वास बढ़ाने का बजट.

अधोसंरचना के विकास का बजट, infrastrucher के लिए अच्छा बजट.

आधी आबादी का कल्याण हमारी प्राथमिकता 76हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है.

कन्या विवाद, लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, महिला स्वसहायता समूह के ऋण का ब्याज भरने का प्रावधान.

1लाख 976 करोड़ महिला कल्याण पर खर्च किए जायेंगे.

1 लाख युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा.

युवाओं को स्वरोजगार योजना के प्रावधान.

भोपाल में जो स्किल्ड पार्क बन रहा है, ग्वालियर जबलपुर इंदौर रीवा में भी ऐसे ही स्साइल्ड पार्क

13:29 March 01

कमलनाथ का बजट पर बयान

  1. कमलनाथ का बजट पर बयान.
  2. बजट के नाम पर प्रदेश का सत्यानाश किया गया है.
  3. बजट से जनता को गुमराह कर रहे है.
  4. चुनावी कलाकारी का बजट है.
  5. प्रदेश में 1 करोड़ बेरोजगार हैं.
  6. अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़ी है.

13:29 March 01

बजट पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट की प्रतिक्रिया

  1. बजट पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट की प्रतिक्रिया.
  2. मुझे टैबलेट नहीं मिला, विधायकों को टेबलेट नहीं मिले, काहे का बजट.
  3. यह झूठ और साजिश, कहा गया था की e बजट लायेंगे.
  4. सरकार झूठ परोस रही है.
  5. बेरोजगारी, महंगाई, आत्महत्या, भ्रष्टाचार चरम पर हैं.

13:28 March 01

  1. कमलनाथ का ऐलान
  2. कांग्रेस सरकार बनती है तो हम लाडली बहनों को 1500 प्रति महीने देंगे

12:50 March 01

3.14 लाख करोड़ का बजट पेश

  1. 3.14 लाख करोड़ का बजट पेश.
  2. विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने पेश किया बजट.
  3. 55000 करोड़ का घाटे का बजट

12:43 March 01

  1. एसटी और एससी जाति के वे किसान जिनके पास 1 हेक्टेयर तक भूमि है और 5 हार्स पॉवर का विद्युत पंप इस्तेमाल करने वाले 9 लाख 75 हजार किसानों को नि:शुल्क विद्युत आपूर्ति दी जाएगी.
  2. वहीं अटल कृषि ज्योति योजना अंतर्गत 10 हॉर्स पॉवर तक के 23 लाख 60 हजार किसानों व 10 हॉर्स पॉवर से अधिक के लगभग 55 हजार किसानों को ऊर्जा चार्ज में सब्सिडी दी जा रही है.

12:40 March 01

सहकारी संस्थाओं के सभी काम का कंप्युटरीकरण किया जाएगा

  1. सहकारी संस्थाओं के सभी काम का कंप्युटरीकरण किया जाएगा.
  2. इसके लिए 2023-24 में 80 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है.

12:39 March 01

बजट 2023 में किसानों के लिए बड़ी बातें

  1. बजट 2023 में किसानों के लिए बड़ी बातें.
  2. कर्ज माफी के इंतजार में जाे बकायादार हो गए और खाद बीच से वंचित कर दिया, उनका बकाया राशि पर ब्याज सरकार भरेगी, ऐसा प्रस्ताव है.
  3. इसी प्रकार सहकारी संस्था में पहले से जो किसान डिफॉल्टर हैं, उनके ब्याज की राशि भी सरकार भरेगी.
  4. सहकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को कर्ज देने के लिए लिए 2500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  5. फार्म गेट एप का उपयोग करके वर्ष 2022 में 12 हजार 22 किसानों ने 50 लाख क्विंटल फसल बेची है.
  6. प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक कृषि बोर्ड के माध्यम से 72 हजार 967 किसानों ने पंजीयन कराया है.
  7. दालें, तिलहन, मसाले, औषधीय, सुगंधित तेल आदि की फसलों को बढ़ावा देने के लिए फसल विविधीकरण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 11 हजार एकड़ क्षेत्र में वैकल्पिक फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा.

12:35 March 01

स्वास्थ्य को लेकर बजट में ऐलान

  1. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 16055 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  2. नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए 14882 करोड़ का प्रावधान.
  3. पिछले साल से 1700 करोड़ अधिक का प्रावधान
  4. इण्डियन पब्लिक हेल्थ स्टेण्डर्स के मापदण्डों को लागू करेगी सरकार.
  5. हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र के रूप में परिवर्तित प्रदेश की 10 हजार उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें.
  6. प्रदेश में योग्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विद्यमान चिकित्सा.
  7. महाविद्यालयों में सीट्स वृद्धि एवं नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं.
  8. प्रदेश में शासकीय क्षेत्र के कुल 25 चिकित्सा महाविद्यालय कार्यशील हो जायेंगे.
  9. वर्तमान 2 हजार 55. एमबीबीएस. सीट्स बढ़कर 3 हजार 605 हो जायेंगी.
  10. इसके अलावा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिये 649 सीट्स बढ़कर 915 सीट्स उपलब्ध होंगी.
  11. चिकित्सा महाविद्यालयों में 810 बीएससी नर्सिंग एवं 300 पोस्ट बेसिक नर्सिंग की अतिरिक्त सीट्स का लाभ मिलेगा.
  12. आयुष में 362 हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर प्रारंभ किए जा चुके हैं, जल्द ही 200 और प्रारंभ किए जायेंगे.
  13. जिला अस्पतालों में निजी भागीदारी से वेट नीज मॉडल के माध्यम से 132 प्रकार की निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
  14. ग्रामीण क्षेत्र मैं हब एण्ड स्पोक मॉडल के तहत 45 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
  15. मीजल्स स्वेला को वर्ष 2023 तक, क्षय रोग का वर्ष 2025 तक, कुष्ठ रोग, मलेरिया एवं फाइलेरिया को वर्ष 2030 तक उन्मूलन करने की दिशा में कार्य.
  16. आयुष्मान भारत योजना में ₹5 लाख तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है.
  17. प्रदेश में अब तक ₹ 2 हजार 500 करोड़ से अधिक की राशि से 24 लाख 68 हजार उपचार प्रदाय किये गये हैं.
  18. इस हेतु 953 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.

12:17 March 01

मंहगाई पर लखन घनघोरिया का बयान

  1. जबलपुर में बढ़ती महंगाई और बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों पर बोले पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया.
  2. मंहगाई का गुड़गान करने वाली स्मृति ईरानी से लेकर सभी अभिनेत्रियां हुईं गायब.
  3. महंगाई डायन अब हुई डार्लिंग.

12:16 March 01

पीएम श्री योजना के लिए 277 करोड़ का प्रावधान

  1. पीएम श्री योजना के लिए 277 करोड़ का प्रावधान.
  2. मुख्यमंत्री कृषक विशाल जन सहायता योजना के अंतर्गत 1000 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित.
  3. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के अंतर्गत 3346 गौशालाओं का निर्माण स्वीकृत किया गया.
  4. राजकोषीय घाटा 55 हजार 709 करोड़ अनुमानित है.
  5. कृषि संबंधित योजनाओं कुल 53 हजार 2 सौ 64 करोड़ का प्रावधान.

12:14 March 01

सरकार किसानों का कर्ज नहीं करेगी माफ, सिर्फ ब्याज भरेगी

  1. सरकार किसानों का कर्ज नहीं करेगी माफ, सिर्फ ब्याज भरेगी.
  2. सदन में किसानों को लेकर बजट के दौरान जमकर हुआ हंगामा

12:13 March 01

1000 करोड़ के सोशल इंपैक्ट बॉन्ड जारी करेगी सरकार

  1. 1000 करोड़ के सोशल इंपैक्ट बॉन्ड जारी करेगी सरकार

12:12 March 01

तीर्थयात्रियों के लिए 50 करोड़ का बजट

  • सरकार द्वारा वर्ष 2012 में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब तक 7 लाख 62 हजार 144 तीर्थयात्री लाभांवित हो चुके हैं.
  • आगामी वित्तीय वर्ष में तीर्थयात्रियों को वायुयान से भी यात्रा कराया जाना प्रस्तावित है. इस उद्देश्य हेतु ₹ 50 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.

12:10 March 01

संस्कृति और धर्म के लिए बजट

  1. रामराज्य की तरफ बढ़ता मप्र, संस्कृति और धर्म के लिए बजट की व्यवस्था.
  2. हमारी संस्कृति, हमारा गौरव है. "संस्कृति" वह धारा है, जिसके अवगाहन से चित्त को शांति, विचारों को पवित्रता एवं मन को संतुष्टि मिलती है. हमारी सरकार के प्रदेशव्यापी सांस्कृतिक आयोजनों से यह धारा, पूरे वेग के साथ प्रवाहित है. विरासत में मिले आस्था के केन्द्रों का कायाकल्प किया जा रहा है.
  3. वित्तमंत्री ने कहा महाकाल महालोक के लोकार्पण के बाद से मध्य प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की वृद्धि होने से निकटस्थ क्षेत्र के निवासियों को रोजगार के अवसर भी निर्मित हुये हैं. ओंकारेश्वर में एकात्म-धाम की स्थापना भी इसी दिशा में किया गया श्रद्धायुक्त प्रयास है. प्रदेश के अन्य आस्था केन्द्रों जैसे-सलकनपुर में श्री देवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को भी श्रद्धापूर्ण स्वरूप दिया जायेगा.
  4. इस हेतु वर्ष 2023- 24 में ₹ 358 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.
  5. भारत भवन में कलाग्राम, रामपायली-बालाघाट में डॉक्टर केशव हेडगेवार संग्रहालय, ग्वालियर में हिंदी भवन तथा अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक की स्थापना प्रस्तावित है.

12:07 March 01

युवओं के लिए बजट में घोषणा

  1. रोजगार उपलब्ध करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
  2. ग्वालियर, जबलपुर, रीवा में भी स्किल सेंटर खोले जाएंगे.
  3. घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए सरकार ने रखे 252 करोड़ रुपए.
  4. मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू की जाएगी.
  5. इसमें 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
  6. सरकार 1 लाख भर्तियों की बात कह रही है, इससे रोजगार बढ़ेगा

11:58 March 01

ई स्कूटी योजना बालिकाओं के लिए प्रस्तावित है

मध्य प्रदेश सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा चुनावी दांव खेला है. शिवराज सरकार ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में बेटियों को सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटी देगी. 12वीं क्लास में फर्स्ट डिविजन में पास होने वाली लड़कियों के लिए यह अब तक का सबसा बड़ा ऐलान माना जा रहा है. इससे लड़कियों को स्कूल की दहलीज तक तो लाने में मदद मिलेगी ही. साथ ही माना जा रहा है कि हरेक घर तक सरकार अपनी पहुंच बना लेगी. बेटियों से योजना के जरिए पहले भी सरकार लोगों का वोट लेती रही है अब स्कूटी देने का दांव चला है. इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर उद्योग के साथ ही महिलाओं का दिल जीतने की कोशिश सरकार कर रही है.

11:56 March 01

  1. वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा में बजट में नया ऐलान किया है.
  2. ई स्कूटी योजना बालिकाओं के लिए प्रस्तावित है.
  3. 12वीं कक्षा में टॉपर छात्राओं को दी जाएगी ई स्कूटी.
  4. वित्तमंत्री ने ई-स्कूटी की घोषणा.
  5. सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक, चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा.
  6. इसके लिए 358 करोड़ रु. का बजट है.

11:55 March 01

खेल विभाग का बजट बढ़ाया

  1. खेल विभाग का बजट बढ़ाया.
  2. खेलों के विकास के लिए 729 करोड़ रु

11:54 March 01

MBBS सीट 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 की जाएगी

  1. MBBS सीट 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 की जाएगी

11:52 March 01

एमपी का कुल बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट

  1. एमपी का कुल बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट

11:48 March 01

  1. सिंचाई रकबे को 63 लाख हेक्टेयर किया जाएगा.

11:42 March 01

10 हजार करोड़ से सड़क और पुल बनेंगे

  1. 3124 किमी की सड़कों को सुधारा गया है.
  2. 300 नए पुलों का निर्माण प्रस्तावित है.
  3. 10 हजार करोड़ से सड़क और पुल बनेंगे

11:33 March 01

कमलनाथ बोले जो सिलेंडर की महंगाई ₹50 बढ़ी है, उससे जनता को धक्का लगा है

  1. कमलनाथ बोले जो सिलेंडर की महंगाई ₹50 बढ़ी है, उससे जनता को धक्का लगा है.
  2. एक तरफ आप कहते हैं लाडली बहन तो दूसरी तरफ सिलेंडर के भाव बढ़ा रहे हैं.
  3. नरोत्तम मिश्रा बोले कि यह केंद्र सरकार का कदम है हमारा इससे कोई लेना-देना है.
  4. सदन का हंगामा जारी

11:32 March 01

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोई भी गैस सिलेंडर पर कीमत नहीं बढ़ाई

  • कमलनाथ ने कहा कि मुझे बहुत सारे बजट सुनने का मौका मिला है, लेकिन आज जो शुरुआत हुई, गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाने से उससे विधायक उत्तेजित हैं.
  • एक तरफ सरकार कहती है कि लाडली बहन और दूसरी तरफ सिलेंडर के भाव बढ़ गए.
  • नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोई भी गैस सिलेंडर पर कीमत नहीं बढ़ाई

11:31 March 01

सीएम ने की अपील

  1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा बजट भाषण पूरा प्रदेश सुनना चाहता है.
  2. बजट सत्र की सबसे प्रमुख गतिविधि होती है. विपक्ष को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन जनता भी बजट भाषण को सुनना चाहती है.
  3. मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष और कमलनाथ से प्रार्थना करते हुए कहा कि ऐसा व्यवधान ना करें, आपको जो आलोचना करनी है. उसके लिए ये समय ठीक नहीं,यह परंपरा नहीं रही कि वित्त मंत्री के भाषण में हर बात पर टोका टाकी की जाए

11:28 March 01

सिंगरौली में खनन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की शुरुआत.

11:28 March 01

खेलों के बजट को भी बढ़ाया जा रहा है

  1. खेलों के बजट को भी बढ़ाया जा रहा है.
  2. भोपाल के नाथू खेड़ा में बड़ा स्पोर्ट सेंटर रूप ले रहा है.

11:26 March 01

सरकार ने बजट में किया ऐलान

  1. सरकार ने बजट में किया ऐलान.
  2. ई स्कूटी योजना बालिकाओं के लिए प्रस्तावित है.
  3. 12th क्लास में टॉपर छात्राओं को दी जाएगी ई स्कूटी.

11:24 March 01

2 हजार 200 नए सीएम राइज़ स्कूल खोले जा रहे

  1. शिक्षा के क्षेत्र में 2 हजार 200 नए सीएम राइज़ स्कूल खोले जा रहे

11:23 March 01

मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू की जाएगी इसमें 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया

  1. मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू की जाएगी इसमें 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया.
  2. 252 करोड़ का बजट अनुसूचित जाति जनजाति के युवाओं को रोजगार देने के लिए

11:22 March 01

ग्वालियर जबलपुर रीवा में भी स्किल सेंटर खोले जाएंगे

  1. ग्वालियर जबलपुर रीवा में भी स्किल सेंटर खोले जाएंगे.
  2. सरकारी नौकरियों में एक लाख भर्तियां करेगी.
  3. रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया.
  4. करोड़ रुपए घुमंतु जातियों के लिए रोजगार के लिए रखे.

11:21 March 01

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़

  1. लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़
  2. आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ का बजट
  3. महिला स्वसहायसमूह के लिए 660 करोड़ का बजट
  4. योजना के लिए 7 हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित

11:19 March 01

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की सौगात

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए प्रतिमाह की राशि जमा होगी.

योजना के लिए आठ हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित.

महिलाओं के बजट में 22 फीसदी का इज़ाफा.

11:17 March 01

सरकार ने आहतों को बंद करने का फैसला लिया

  1. सरकार ने आहतों को बंद करने का फैसला लिया.
  2. मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना की सरकार ने सौगात दी.
  3. महिला सशक्तिकरण के लिए कदम उठाए गए स्वसहायता समूहों को आर्थिक सक्षम बनाया गया.
  4. लाडली बीमा योजना के लिए ₹1000 प्रति माह, 60000 करोड़ का प्रावधान किया गया.

11:17 March 01

विपक्ष ने किया वाकआउट

विपक्ष ने किया वाकआउट

11:11 March 01

  1. वित्त मंत्री के भाषण की बातें.
  2. वित्त मंत्री बोले राजकोषीय घाटा अपनी सीमा में रहा.
  3. जनता का विश्वास और सरकार का प्रयास मध्य प्रदेश को बनाएगा स्वर्ण.
  4. हमने कोई नया कर नहीं लगाया है वित्त मंत्री.
  5. मध्यप्रदेश में कृषि का योगदान 4.8% पहुंचा पहले 3.6% था.
  6. जी20 के प्रतिनिधित्व से मध्य प्रदेश को फायदा होगा जिसमें रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
  7. जी20 प्रतिनिधियों ने इंदौर की सफाई को सराहा है जिससे पूरी दुनिया में मध्य प्रदेश की साख बढी है.
  8. प्रदेश का लिंगानुपात 956 हुआ जो पहले 941था

10:39 March 01

कैबिनेट की बैठक खत्म, बजट भाषण से पहले जानें किसने क्या कहा

  1. कैबिनेट की बैठक खत्म, 11 बजे पेश होगा बजट
  2. साल 2022-23 में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 2.79 लाख करोड़ का बजट एमपी विधानसभा में लेकर आई थी.
  3. एमपी के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा का बयान- लोगों की तकदीर बदलने जा रही है. यह बजट क्रांतिकारी होगा. जगदीश देवड़ा सबका साथ सबका विकास करेंगे.
  4. एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान- दिग्विजय सिंह के जमाने में सरकार कर्ज लेकर कर्मचारियों को वेतन और साथ में भत्ते दिया करती थी. अब हालात काफी बदल गए हैं.
  5. मध्य प्रदेश का यह बजट लोगों के चहरों पर मुस्कान लेकर आएगा. इससे शिवराज सरकार का विजन दिखेगा.
  6. लाडली बहना योजना के लिए स्पेशल फंड एलोकेशन किया गया है.

10:35 March 01

कैबिने से बजट का अनुमोदन

  1. कैबिने से बजट का अनुमोदन
  2. नरोत्तम मिश्रा ने बोले-बजट प्रदेश के जीवन स्तर को उठाने वाला साबित होगा.
  3. बहुजन हिताय बहुजन सुखाय का बजट साबित होगा.
  4. महिला, युवा सभी वर्ग का ध्यान रखा जायेगा

10:30 March 01

थोड़ी देर में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पढ़ेंगे मध्य प्रदेश का बजट भाषण

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान
  1. मध्य प्रदेश के फाइनेंस मिनिस्टर ने CM शिवराज सिंह चौहान की फ्लैगशिप स्कीम लाडली बहना योजना के लिए धन आवंटित करने के संकेत मिले.
  2. एमपी में महिलाओं को हरेक महीने 1,000 रुपये योजना के तहत दी जाएगी. बशर्ते वो किसी किस्म का इनकम टैक्स नहीं भरती हों.
  3. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के बर्थडे 5 मार्च से लाडली बहना योजना शुरू को लॉन्च किया जाएगा.
  4. जगदीश देवड़ा विधानसभा में थोड़ी देर में बजट भाषण पढ़ना शुरु करेंगे. चुनावी साल होने के चलते इसमें लोकलुभावन योजनाओं को प्रोमोट करने की उम्मीद है.

10:02 March 01

बजट से पहले हो रही है शिवराज कैबिनेट की बैठक

MP Budget 2023 Live Update
घर से निकने से पहले वित्त मंत्री
  1. बजट से पहले हो रही है शिवराज कैबिनेट की बैठक
  2. वित्त मंत्री सहित सभी मंत्री मौजूद

09:24 March 01

MP Budget 2023 Live Update

भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार अपने चौथे कार्यकाल का आज 1 मार्च को आखिरी बजट पेश करने जा रही है. ये बजट कई मायनों में अहम है क्योंकि अब से कुछ ही महीनों के बाद शिवराज सरकार को चुनाव में जाना है. ऐसे में ये अंतरिम बजट होगा और सरकार की कोशिश सभी वर्ग को खुश करने की होगी. विधानसभा में जगदीश देवड़ा सुबह 11 बजे बजट 2023 पेश करेंगे.

आधी आबादी और अन्नदाता को लुभाने की होगी कोशिश

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा करीब साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इसका एक बड़ा हिस्सा किसान, युवा और महिलाओं पर केंद्रित होगा. लाडली बहना योजना की घोषणा करके शिवराज सरकार इसके खुले संकेत दे चुकी है. राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को करेगी. इसमें ढाई लाख रुपए से कम इनकम ग्रुप वाले परिवारों की महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि जून 2023 से योजना के लिए पात्र महिलाओं के बैंक खातों में यह रकम डाली जाएगी. इस योजना पर 5 साल में 60,000 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च आएगा. वहीं किसानों को इस बजट के जरिए कुछ राहत की उम्मीद है. इसके अलावा बिजली पर सब्सिडी जारी रखी जाएगी, साथ ही किसानों के लिए करीब 33 हजार करोड़ की सब्सिडी पर 0 प्रतिशत ब्याज का प्रावधान भी बजट में हो सकता है.

उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा: शिवराज सरकार चुनावी साल में उद्योगों को बढ़ावा देने में पीछे नहीं हटेगी. सरकार नई इंडस्ट्री और निवेश के लिए उद्योगों को 3 साल तक किसी भी प्रकार के लाइसेंस से छूट देने का प्रावधान कर सकती है. गजट नोटिफिकेशन में साफ है कि 3 साल के दौरान कोई भी सक्षम अधिकारी किसी भी अनुमति के संबंध में इंडस्ट्री से पूछताछ और जानकारी नहीं लेगा.

युवाओं के रोजगार पर जोर रहेगा: सरकार का युवाओं पर भी फोकस रहेगा. मार्च में शिक्षकों का भर्ती अभियान शुरु किया जा सकता है, इसके साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नौकरियों की नहीं बल्कि स्व रोजगार स्थापित करने के लिए इस बजट में राशि का अलग से प्रावधान हो सकता है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.