ETV Bharat / state

Infighting In MP Congres: राहुल गांधी की पिछड़ा पॉलिटिक्स को इस नेता ने दिया झटका, टिकट बंटवारे से नाराज अजय यादव निकाल रहे न्याय यात्रा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:40 PM IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट आते ही नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय यादव अब न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं. अजय यादव ने पार्टी पर पिछड़ों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है.

Infighting In MP Congres
टिकट बंटवारे से नाराज अजय या

टिकट बंटवारे से नाराज अजय या

भोपाल। कांग्रेस में एक साथ 144 सीटों पर उम्मीदवारों के एलान के बाद शुरु हुई बगावत के अंदाज भी अलग-अलग है. कई जगह उम्मीदों पर ही नहीं कई महीनों की मेहनत पर भी पानी फिरा है, लेकिन खास बात ये है कि इन सीटों पर बगावत पर उतरे नेता पार्टी की चुनावी रणनीति पर चोट करने से भी पीछे नहीं हैं. एक तरफ राहुल गांधी जातिगत जनगणना को तूल देकर पिछड़ों की राजनीति को धार दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगा दिया है कि टिकट बंटवारे में पिछड़ों की अनदेखी की गई है. टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से चुनावी जमीन तैयार कर रहे पार्टी के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने तय किया है कि वे जनता के बीच जाकर अब न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. आरोप वही के पिछड़े पार्टी में दरकिनार हुए हैं.

कांग्रेसी का आरोप..कांग्रेस में पिछड़ों की अनदेखी: पिछड़ा वर्ग को लेकर भले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी पर पिछड़ों की अनदेखी का आरोप लगाते रहे हों, लेकिन टीकमगढ़ की खरगापुर सीट पर महीनों से चुनावी जमीन तैयार कर रहे पार्टी के ही प्रदेश उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर पिछड़ों से भेदभाव का आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि एमपी में टिकट की तैयारी में जुटे अजय सिंह यादव ने टिकट कटने से नाराज होने पर पूरी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

टिकट कटने के बाद शुरु की न्याय यात्रा: खरगापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने चंदा सिंह गौड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव की मेहनत और उम्मीदों पर पानी फिर गया. अब अजय सिंह यादव ने खरगापुर में न्याय यात्रा शुरु कर दी है. उनका कहना है कि उनकी ये यात्रा हर गांव और नगर पंचायत में जाएगी. अब विधानसभा क्षेत्र की जनता ही न्याय करेगी.

यहां पढ़ें...

चुनाव से पहले जनता करेगी फैसला: कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने खरगापुर सीट से पार्टी के टिकट वितरण पर सवाल उठाया है. अजय सिंह ने कहा है कि पार्टी में पिछड़ा वर्ग की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि साथियों का कहना है कि खरगापुर में न्याय यात्रा निकाली जाए और आम जन के बीच जाया जाए. जनता ही न्याय करेगी. उन्होंने कहा कि इस न्याय यात्रा को हम लगातार जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.