ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री पर तमतमाए CM शिवराज, बोले- प्रदेश में दंगा भड़काना चाहते हैं कमलनाथ

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 4:11 PM IST

shivraj on kamalnath statement
कमलनाथ के बयान पर शिवराज

एमपी में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने में भले ही अभी महीनों का वक्त हो लेकिन सीएम शिवराज और पीसीसी चीफ कमलनाथ में वार-पलटवार अब एक अलग स्तर तक पहुंच गया है. सीएम शिवराज और कमलनाथ के बीच जुबानी जंग छिड गई है. मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा तो कमलनाथ ने उन पर जमकर पलटवार किया है. शिवराज ने कमलनाथ पर आरोप लगाया था कि वे वोटों की भूख में पागल हो गए हैं. कमलनाथ ने कहा कि सीएम सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं.


भोपाल। सीएम शिवराज और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अब सीएम शिवराज ने पर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कमलनाथ जी वोटों के लिए मध्यप्रदेश को अशांति और वैमनस्य की खाई में झोंकना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि मन ही मन ये कामना करते हैं कि दंगे भड़क जाएं. सीएम ने कहा कि आप कुछ भी कर लें, हम मध्यप्रदेश को दंगों की आग में नहीं झोंकने देंगे. यहां अमन और चैन हमेशा कायम रहेगा. सीएम के बयान पर कमलनाथ ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज को कुंठित विचार वाला आदमी बताते हुए कहा कि सीएम सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं.

  • कमलनाथ जी वोटों के लिए मध्यप्रदेश को अशांति और वैमनस्य की खाई में झोंकना चाहते हैं, यह राजनीति की स्तरहीनता है।

    आप कुछ भी कर लें, हम मध्यप्रदेश को दंगों की आग में नहीं झोंकने देंगे। यहाँ अमन और चैन हमेशा कायम रहेगा।

    - मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/Pykv8CiCfZ

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम के बयान पर भड़के कमलनाथ: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर कमलनाथ भड़क गए. कमलनाथ ने कहा कि कुछ दिन पहले वे मेरा अंत करना चाहते थे और अब शिवराज ने मुझे पागल कहा है. पूरी दुनिया देख रही है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है. उनकी भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो गए है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सीएम सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की सीएम की कुर्सी पर ऐसा कुंठित विचार का व्यक्ति बैठा है, जो प्रदेश की जनता का अपमान है.

  • शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है।
    मुझे अपने अपमान की…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीखी हुई नेताओं की बयानबाजी: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ पर आरोप लगाया कि वे वोटों की भूख में पागल हो गए हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता पूर्व मुख्यमंत्री ने 2018 के चुनाव के दौरान भी कहा था कि मुस्लिमों के पोलिंग बूथ पर 90 फीसदी वोट डलवाओ, नहीं तो नुकसान हो जाएगा. अब रोजा इफ्तार में फिर वे कह रहे हैं कि दंगे भड़क रहे हैं. आखिर प्रदेश में कहां दंगे भड़क रहे हैं? वोटों की भूख में वे इतना पागल हो गए हैं कि वे प्रदेश की शांति को खत्म करना चाहते हैं. कमलनाथ कोविड के दौरान शवों को देखकर आनंदित होते थे. यह राजनीति की स्तरहीनता है. ये मध्यप्रदेश का भला नहीं करेगी. रामनवमी और हनुमान जयंती पर पुष्पों की वर्षा की गई.

ये भी पढ़ें

प्रदेश की शांति भंग हो गई: सीएम के इस बयान को लेकर कमलनाथ ने कड़ी आपत्ति जताई है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम सभ्यता और मर्यादा भूल रहे हैं और सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं. लेकिन मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है. मैं तो पिछले 44 साल से प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं. शिवराज के 18 साल के कुशासन में प्रदेश की शांति भंग हो गई है. सीएम आज जब मुझे गालियां दे रहे थे, तब भी सीएम हाउस के बाहर कर्मचारी उनका विरोध कर रहे थे. कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज से पूछा है कि क्या आपने हनुमान भक्तों को पागल कहा है, 500 रुपए में गैस का सिलेंडर देने का वादा करने वाले को पागल कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.