ETV Bharat / state

MP BJP 2nd List: आज जारी होगी बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट! चुनाव में परिवारवाद और नेता पुत्रों को टिकट मिलने के आसार

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 7:26 AM IST

MP Assembly Election 2023: एमपी बीजेपी आज 64 सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है, इसमें परिवारवाद और नेता पुत्रों को टिकट मिलने के आसार हैं. जानें नेता पुत्रों की लंबी फेहरिस्त-

MP BJP 2nd List
एमपी बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

MP BJP Second List: मध्य प्रदेश बीजेपी ने 2023 मिशन को पूरा करने की तैयारी तेज कर दी है, चुनाव के लिए 39 सीटों के साथ पहली लिस्ट जारी करने वाली बीजेपी अब दूसरी सूची जारी करने के लिए मंथन कर रही है. कहा जा रहा है की बीजेपी आज यानि 13 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. दरअसल बीजेपी ने आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, इस बैठक में 2018 मे हारी हुई 64 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा फिर दिल्ली जाएंगे. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी परिवारवाद का फार्मूला देखने को मिल सकता है.

पुराने चेहरे और परिवारवाद को मिलेगा मौका: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने सोमवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर मंथन शुरू कर दिया, भाजपा खासतौर पर ट्राइबल क्षेत्रों और हारी हुई सीटों पर सिंगल नाम तय करने की अंतिम सहमति बना रही है. इस दौरान नेता पुत्रों को भी चुनाव मैदान में उतारने की सहमति बनी है, 13 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा. एक-दो दिन में 60 से 64 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी होने की संभावना है.

आदिवासी क्षेत्रों की सीटों पर मंथन: भाजपा हाईकमान के साथ दिल्ली की पिछली बैठक में विशेष तौर से आदिवासी क्षेत्रों की सीटों पर मंथन हुआ, 2018 में भाजपा को इन सीटों पर नुकसान हुआ था. बीजेपी ने 103 ऐसी सीटों को चुना है, जहां पार्टी हारी है. बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, लेकिन बची हुई 64 सीटों पर जिताऊ चेहरे, संबंधित क्षेत्र के सियासी समीकरण, पार्टी के फीडबैक और सर्वे के नतीजे पर चर्चा की गई है.

परिवारवाद को लेकर भाजपा का सॉफ्ट रुख: माना जा रहा है कि भाजपा अब परिवारवाद की क्राइटेरिया पर नमी बरत रही है, हालांकि इसमें शर्त यह है कि यदि नेता पुत्र सालों से सक्रिय है और क्षेत्र से मांग और जीतने की संभावना है, तो उसे टिकट दिया जाएगा. संसद के विशेष सत्र 18 सितंबर के पहले करीब 60 सीटों की दूसरी सूची जारी की जा सकती है, इसमें ज्यादातर आदिवासी जिले रखे जा रहे हैं.

Also Read:

नेता पुत्रों की लंबी फेहरिस्त

  1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बेटे कार्तिकेय चौहान
  2. नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह
  3. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन
  4. गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव
  5. डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्मिण मिश्रा
  6. तुलसी सिलावट के पुत्र नीतेश सिलावट
  7. विजय शाह के पुत्र दिव्यदत्त शाह
  8. गोविंद राजपूत के पुत्र आकाश
  9. गौरीशंकर बिसेन की पुत्री मौसम बिसेन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.