ETV Bharat / state

Weather of MP : MP में 15 जून के बाद मानसून की एंट्री, 22 जून तक अच्छी बारिश के आसार

author img

By

Published : May 28, 2022, 5:55 PM IST

मध्यप्रदेश में 9 जून के आसपास बारिश की शुरुआत होगी. मौसम विभाग के अनुसार मानसून 30 मई तक केरल पहुंचेगा. 15 जून के बाद इसकी मध्यप्रदेश में एंट्री होगी. हालाकि 9 जून से हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. 20 से 22 जून तक प्रदेशभर में मानसून सेट हो जाएगा. 2 जून तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस कारण अगले 48 घंटे तक आंधी-बारिश के आसार रहेंगे. (Monsoon entry in MP after 15th June) (Good rain expected till 22nd June)

Monsoon entry in MP after 15th June
MP में 15 जून के बाद मानसून की एंट्री

भोपाल। मध्यप्रदेश को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 2 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है. शनिवार को 25 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और हल्की बौछार की संभावना जताई गई थी.

हल्की बौछारें पड़ेंगी : मौसम विभाग के अनुसार चंबल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के साथ दतिया और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. इसके अलावा जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवा 30/40 किमी प्रति घंटाचंबल, रीवा, सागर संभाग के साथ नर्मदापुरम और दतिया जिले में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के आसार हैं.

Teacher kidnapped in Gwalior: शिक्षक का अपहरण, बेटे से अपहरणकर्ताओं ने मांगी 20 लाख की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

कुछ संभागों में हल्की बारिश : प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, साागर, ग्वालियर, चंबल संभागो के जिलों में हल्की बारिश हुई. 25 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार के आसार हैं.पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दतिया में 2.6, नौगांव में 2.4, खजुराहो में 2, दमोह में 1, सतना में 0.3, ग्वालियर में 0.2 मिलीमीटर और जबलपुर में बूंदाबांदी हुई. धमाकेदार आगाज करने वाला प्री मानसून जबलपुर, सागर, रीवा, ग्वालियर-चंबल में अटक गया है. भोपाल में बादल तो आए, लेकिन सिर्फ बूंदाबांदी ही कर सके. इंदौर, उज्जैन को अब भी प्री-मानसून की बौछारों का इंतजार है. अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कुछ ही हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होगी.

(Monsoon entry in MP after 15th June) (Good rain expected till 22nd June)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.