ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 11:00 AM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Madhya Pradesh top News till 11 am
मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

बच्चे पैदा न करें सिकलसेल पीड़ित कपल, करा लें गर्भपात! राज्यपाल की कोख सूनी करने वाली सलाह

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मानवाधिकार के एक कार्यक्रम में शुक्रवार को विवादित (governor mangubhai patel on sickle cell) बयान दिया है. उन्होंने सिकलसेल के इलाज (number of sickle cell patient in mp) के लिए माता-पिता को अबॉर्शन की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सिकलसेल पीड़ित दंपति बच्चा पैदा न ही करें तो अच्छा है.

MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव के खिलाफ कांग्रेस की याचिका पर SC में सुनवाई आज

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के खिलाफ दायर कांग्रेस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. (MP Panchayat Chunav 2022) अब इस मामले में आज यानि शनिवार को सुनवाई होगी. कांग्रेस की मांग है कि 2019 के परिसीमन और आरक्षण और रोटेशन के मुताबिक हों.

Indore First Police Commissioner Interview: कहा- गुंडों और माफियाओं पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

इंदौर। जिले में कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है. इंदौर रेंज के आईजी रहे हरिनारायण चारी मिश्र (Hari Narayan Chari Mishra interview) इंदौर के पहले कमिश्नर बने हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है, उसको कम करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे.

मकरंद देऊस्कर बने भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर, कहा- महिला अपराधों को लेकर बनेगी नई रणनीति

भोपाल में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था शुरू हो गई है. पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर (Makrand Deuskar became first police commissioner of Bhopal) ने शुक्रवार को पदभार संभाला है. इन्हें एडीजी साईं मनोहर ने कार्यभार सौंपा है. इस दौरान देउसकर ने कहा यह सिस्टम मध्यप्रदेश में नया है. जुडिशल और एग्जीक्यूटिव वर्क दोनों को समझना होगा. इसे नए सिरे से सीखना होगा. ऐसी व्यवस्था बनानी होगी जो लोगों को समझ में आए. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को लेकर भी नई रणनीति बनानी होगी.

किशोरियों की पिटाई का मामलाः मामूली धारा लगाकर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

जबलपुर में लड़कियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

CDS के साथ शहीद हुए पैराकमांडो जितेंद्र का बेटी को पढ़ाने का सपना प्राइवेट स्कूल करेगा पूरा

हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत के साथ शहीद हुए सीहोर के नायक जितेंद्र कुमार वर्मा (Nayak of Shaheed Sehore Jitendra Kumar Verma) का सपना था की वह अपनी बेटी को पढ़ाए. शहीद पिता का यह सपना प्राइवेट स्कूल पूरा करेगा. सीहोर के अमलाहा पब्लिक स्कूल के संचालक ने शहीद की बेटी की 12वीं तक की पढ़ाई नि:शुल्क करवाने का निर्णय किया है.

Jabalpur High Court News: शर्मिला टैगोर-सैफ अली खान को राहत, रिव्यू याचिक स्वीकार, भोपाल में कोहेफिजा की जमीन का है केस

जबलपुर हाईकोर्ट ( Jabalpur High Court News)ने अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनके पुत्र सैफ अली खान को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने उनकी रिव्यू याचिका स्वीकार कर ली है. मामला भोपाल में उनकी (sharmila tagore saif relief jabalpur hc) जमीन के दोनों ओर प्रशासन की ओर से आने जाने का रास्ता बंद करने का है.

Face To Face Water Man Rajendra Singh: विश्व युद्ध से बचना है तो नदियों को बचाओ, वॉटर मैन की चेतावनी, खतरे में 'चंबल'

Face To Face Water Man Rajendra Singh: तीसरे विश्व युद्ध से बचना है तो नदियों को बचाओ. वॉटर एक्टिविस्ट राजेन्द्र सिंह ने दुनिया को ये संदेश दिया है विश्व जल शांति यात्रा के जरिए. इस यात्रा का पड़ाव अभी ग्वालियर में है. Water Man राजेन्द्र सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. (third world war on water rajendra singh)

बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते ! मुख्यमंत्री बांटते रहे हितग्राहियों को चेक, जनता हुई रवाना, खाली हो गईं कुर्सियां

सागर में मुख्यमंत्री के सभा स्थल(shivraj sagar visit sabha sthal khali ) पर अजीब स्थिति हो गई. देरी से पहुंचने के कारण लोग सभा स्थल से रवाना हो गए. इधर शिवराज हितग्राहियों को चेक बांट रहे थे, तो उधर कुर्सियां खाली हो गईं.(cm shivraj sagar sabha chairs empty)

होलकर कॉलेज की फ्रेशर पार्टी से मचा बवाल, पब में छात्राओं को गोद में लेकर नाच रहे थे छात्र

होलकर कॉलेज में अश्लील पार्टी (Obscene Dance in Fresher Party at Holkar Science College) के बाद बवाल मच गया है. पार्टी में शामिल 8 विद्यार्थियों को प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रबंधन का कहना है कि पार्टी के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. (Holkar College Fresher Party Created Ruckus)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.