ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:43 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में MP का बजट: CM

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज बजट पेश किया. बजट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मध्य प्रदेश का यह बजट विकास की अधोसंरचना के निर्माण का बजट है.

आत्मनिर्भर बजट को आर्थिक 'वैक्सीन', टैक्स में राहत नहीं, महंगाई अभी भी 'डायन'

मध्य प्रदेश का आज बजट पेश कर दिया गया है. इस बजट में महंगाई से राहत तो नहीं मिली है. लेकिन राहत की बात है कि कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया गया है.

शिवराज कर्जा लेकर घी पीने का काम कर रहे- आरपी सिंह

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने बजट को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने सिर्फ इस बजट के माध्यम से जुमला बाजी भाषण दिया है. शिवराज इस समय कर्जा लेकर घी पीने का काम कर रहे हैं.

मेरे लिए हमेशा चट्टान की तरह खड़े थे नंदू भैयाः सांसद राकेश सिंह

खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि नंदू भैया मेरे लिए हमेशा चट्टान की तरह खड़े थे.

इंदौर में कितने 'तेलगी' : पुराने स्टाम्प, नई साजिश

एमपी की आर्थिक राजधानी में लगातार पुराने स्टांप पेपरों के उपयोग से फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले सामने आते हैं. इसकी वजह से कई बार मूल्यवान जमीनों को लेकर विवाद भी सामने आते हैं. लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है.

MP BUDGET 2021: जानिए बजट पर महिलाओं की राय

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज बजट पेश किया. एक तरफ जहां सरकार ने इस बजट से सभी वर्गों को संतुष्ट करने की कोशिश की. वहीं प्रदेश सरकार के इस बजट से महिलाएं असंतुष्ट नजर आईं.

प्रदेश के पहले डिजिटल बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं है खास

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस बजट में आम जनता के लिए कुछ खास नहीं है. इंदौर की जनता का कहना है कि बजट से जो आस लगाई थी वह पूरी नहीं हो पाई है.

प्रेमी ने संपत्ति के लिए महिला को उतारा मौत के घाट, अभी तक नहीं हो पाई मृतिका की शिनाख्त

राजधानी भोपाल से हत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कबाड़ से बनाया गिटार, मंत्री विश्वास सारंग ने किया लोकार्पण

भोपाल में 8 युवाओं ने मिलकर कबाड़ से 26 फिट लंबा, 8 फिट चौड़ा और 1250 किलो वजनी गिटार बनाया है. इस गिटार को बोट क्लब पर स्थापित किया गया.

अवैध कब्जा हटाने पहुंची निगम की टीम, कब्जा धारियों ने किया हंगामा

नगर निगम की टीम एक खेत की जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी के निर्माण को हटाने पहुंची. इस दौरान टीम और कब्जा धारियों के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण कार्रवाई को कुछ देर रोकना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.