ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 2:59 PM IST

design photo
डिजाइन फोटो

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

जिंदगी देने वाला अस्पताल बना मौत का 'घर'

जबलपुर के एक निजी अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गई. ऑक्सीजन खत्म होने से ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज करवा रहे 5 मरीजों की मौत हो गई. अचानक हुई 5 मौत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस विभाग ने मोर्चा संभालते हुए ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई.

'संजीवनी' के इंतजार में BHEL के गेट पर लगी एंबुलेंस की लंबी कतार

प्रदेश में ऑक्सीजन की कितनी कमी है, इसका अंदाजा आप भोपाल की सड़कों पर एम्बुलेंस की कतारें देखकर ही लगा सकते है. यह एम्बुलेंस ऑक्सीजन भरवाने के लिए रात भर से अपनी बारी का इंतजार कर रही है.

भगवान भरोसे कोरोना मरीजों की जान! सीहोर-राजगढ़ जिला अस्पताल में नहीं एक भी बेड

राजगढ़ जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने एक फरमान जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अस्पताल में बेड खाली नहीं हैं, खाली होने पर सूचित किया जाएगा. इससे पहले सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर के जिला अस्पताल में भी बेड नहीं होने पर अस्पताल के गेट में पोस्टर चस्पा कर पुलिस तैनात कर दिया गया था.

कोरोना ने निगल लिया पूरा परिवार! 9 दिनों में बारी-बारी थम गई सबकी 'सांसें'

कोरोना की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. महज एक सप्ताह के भीतर पूरा परिवार खत्म हो गया.

शशि थरूर के श्रद्धांजलि देने के बाद 'सुमित्रा-ताई' के बेटे ने दी ये जानकारी

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के स्वास्थ्य को लेकर जिस तरह से अफवाह उड़ी थी उसको लेकर सुमित्रा महाजन के लड़के ने वीडियो जारी कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है, साथ ही कहा कि ताई जल्दी स्वस्थ होकर हमारे बीच में होगी.

शराबी पंच की महिला स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी, कहा- कोई कोरोना नहीं यहां

डिंडौरी जिले में कोविड का टीका लगाने पहुंची महिला स्वास्थ्य टीम के साथ एक व्यक्ति ने बदसलूकी कर दी.

ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी लाइन, कइयों को खाली हाथ लौटना पड़ा

इंदौर शहर में लगातार ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है. लिहाजा मरीजों के परिजनों को सुबह से ही ऑक्सीजन पॉइंट पर लाइन में खड़ा होना पड़ है, जिसमें से आधे से ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है.

संक्रमण की मंडीः लोग नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन

जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है, लेकिन लोग फिर भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है. लोगों की सुविधा के लिए चालू की गई सब्जी मंडी कोरोना को न्योता देने की जगह बन गई है. मंडी में लोग बैखोप घुम रहे है.

'सोलर विलेज' के 'कोरोना-किलर' प्लान से गदगद सीएम शिवराज

दुनिया में 'सोलर विलेज' के नाम से मशहूर बैतूल का बाचा गांव फिर चर्चा में है, इस बार कोरोना महामारी से निपटने के लिए बाचा गांव के लोगों द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की सीएम शिवराज ने तारीफ की है.

गौ तस्करों ने वनरक्षक से की मारपीट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

गोवंश तस्करों को रोककर पुछताछ करने पर वनरक्षक से मारपीट गई की. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया गया हैं. हत्या के आरोप में महिला सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.