ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 1:08 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

न्यूज टुडे
न्यूज टुडे

भिंड जेल के बाहर कैदियों के परिजनों का हंगामा, दीवार गिरने से 21 कैदी हुए थे घायल
भिंड जिला जेल के बाहर कैदियों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिसकर्मियों और परिजनों के बीच हाथापाई भी हुई. परिजन घायल कैदियों से मिलने की जिद पर अड़े थे. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने बल का सहारा भी लिया. इससे पहले बाकी बचे कैदियों को ग्वालियर सेंट्रल जेल शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

'लेडी सिंघम' के जाते ही सड़क पर फर्राटे भरने लगे रेत भरे वाहन! माफियाओं के आगे बेबस है पुलिस
शासन-प्रशासन की कार्रवाई से बेखौफ रेत माफिया यहां धड़ल्ले से अवैध चंबल रेत का व्यापार कर रहे हैं, लेकिन जिले के कलेक्टर-एसपी शिकायत मिलने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों से जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने की कार्रवाई पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है.

डांट पर मासूम ने लगाई फांसी! सुसाइड नोट में लिखा- Free Fire में 'Fire' किए 40 हजार, I Am Sorry मां
जिले में 6वीं क्लास के छात्र कृष्णा ने उस समय फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, जब ऑनलाइन गेम FREE FIRE खेलते समय वो 1500 रुपए गंवा बैठा. पैसे कटने की जानकारी जब, मां को लगी तो उन्होंने बेटे को इस बात के लिए डांटा, तो बेटे ने माता-पिता के घर आने से पहले ही सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली.

Weather Update: झूमकर बरसने को बेताब हैं बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश में बारिश का सिलसिला अब थमने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

एक थे उधम सिंह! जिन्होंने जलियावाला बाग नरसंहार के आरोपियों को घर में घुसकर मारी थी गोली
13 मार्च 1940 को रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन की कॉक्सटन हॉल में उधम सिंह ने माइकल ओ' ड्वायर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आइये जानते हैं कैसे उधम सिंह ने जलियांवाला बाग का बदला लिया.

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सशस्त्र सीमा बल में हेड कांस्टेबल के पदों पर गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए, यहां रिक्त पदों से संबंधित जानकारी दी गई है. जिनमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. रिक्त पदों पर आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिएग विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Live Suicide: फेसबुक पर किया लाइव और लगा ली फांसी, सुबह तक चलता रहा लाइव
शहडोल के सोहागपुर इलाके में एक युवक ने फेसबुक लाइव के दौरान फांसी लगा ली. सुसाइड की यह घटना फेसबुक पर लाइव चलती रही. युवक सिंगरौली का रहने वाला था.

सावन के माह में दिखा नाग, 20 मिनट तक सड़क पर फन फैलाए बैठा रहा, देखें VIDEO
धार। अमझेरा के समिप इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे मागोद चैपाटी पर एक नाग फन फैलाकर 20 मिनट तक बीच रोड पर बैठा रहा. नाग को देखने के बाद सभी दंग रह गया. सावन के माह में नाग दिखने से लोगों की भीड़ जुट गयी. हालांकि बाद में नाग का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

होशियार ! इंदौर में बिक रही है जानलेवा शराब, हफ्तेभर में 5 युवकों की हो चुकी है मौत
इंदौर में शराब पीने के बाद 5 लोगों की मौत के मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे है. पुलिस के अनुसार सभी मृतकों ने एक खास ब्रांड की शराब पी थी. ऐसे में पुलिस को शक है कि शहर में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली शराब बेची जा रही है.

सरेआम गुंडागर्दीः तीन गाड़ियों से आए बदमाशों ने लाठी-डंडों से की मारपीट, VIDEO VIRAL
शाजापुर। अवंतिपुर बड़ोदिया थानांतर्गत पोलायकलां का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में तीन गाड़ियों से आए बदमाश लाठी-डंडों से युवक और महिलाओं की जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं. जवाब में महिलाओं ने बदमाशों को खदेड़ते हुए पूरी घटना का वीडियो बना लिया. पिटाई के बाद पीड़ित परिवारजन पोलायकलां चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.