ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 1:13 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

news today
न्यूज टुडे

शिवराज या महाराज! बीजेपी निगम मंडल में किसके करीबी बनेंगे 'सरताज'?
प्रदेश में बीजेपी के निगम मंडल की नियुक्तियां जल्द ही होने जा रही है. सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने इस सिलसिले में सीएम शिवराज और वीडी शर्मा से अलग-अलग चर्चा भी कर चुके हैं. ऐसे में अब केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद नेताओं को पद मिल जाएंगे.

एक ही घर से निकली 9 अर्थियां: फैक्ट्री में सोते समय ब्लास्ट में उड़ गए चीथड़े, CM शिवराज ने जताया दुख
अहमदाबाद में हुए हादसे में गुना जिले के मृतकों के प्रति सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये तथा मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है.

पिता ही गुरु: कभी स्कूल में नहीं रखा कदम, कंठस्थ है पूरी श्रीरामचरितमानस
छिन्दवाड़ा के 62 साल का एक शख्स कभी स्कूल नहीं गया लेकिन गुरु कृपा से महरूम भी नहीं रहा. पिता ने टीचर बनकर जो ज्ञान दिया वो आज तक साथ है. हरफनमौला गिरीश रामकथा बड़े मनमोहक अंदाज में सुनाते हैं.

मान गए रूठे बदरा! झूम के बरसे 'मेघा' तो खुशियों से झूम उठे अन्नदाता
लंबे इंतजार के बाज शहडोल जिले में शुक्रवार दोपहर अच्छी बारिश हुई.इस बारिश से धान की खेती के लिए इंतजार कर रहे किसानों के चहरे खिल उठे . किसानों को उम्मीद है आगे भी ऐसी ही बारिश हो ताकि धान की खेती अच्छे से की जा सके. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक आगे भी अच्छी बारिश की उम्मीद है.

MP में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इन इलाकों में तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. हालांकि, इस दौरान कहीं, हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में एक नया सिस्टम डेवलप हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अनुमान है.

उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, घाट किनारे सभी मंदिर डूबे
शहर में शिप्रा नदी स्थित रामघाट और आसपास के इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बारिश के दौरान यहां कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं. हालांकि, बारिश बंद होने के बाद जल स्तर में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में यहां 1.2 इंच बारिश दर्ज की गई है.

Mahakal Sawari Ujjain: रविवार से शुरू हो रहा है सावन का महीना, इन बातों का रखें ध्यान
इस बार सावन का महीना रविवार यानी 25 जुलाई शुरू हो रहा है. दरअसल इस महीने में की गई भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है. ऐसे में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन भी भोले के भक्तों के स्वागत के लिए तैयार हो चुकी है. आइए जानतें हैं क्या तैयारियां हैं महाकाल की नगरी में....

अधूरा रह गया ख्वाब! प्रेमी की बाहों से प्रेमिका को खींच ले गए परिजन, ब्याह रचाने पहुंचे थे कलेक्ट्रेट
कलेक्ट्रेट कार्यालय में शादी करने आए प्रेमी जोड़े को परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा. जिस वक्त प्रेमी जोड़ा शादी करने कार्यालय पहुंचा तभी उस वक्त लड़की के परिवार जन भी वहां पहुंच गया.काफी देर विवाद होने के बाद लड़की के परिजन जबरदस्ती लड़की को वहां से लेकर चले गए.

शादी करा दो गांव वाले ताना मारते हैं... पिता ने किया इनकार तो बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, गिरफ्तार
शादी नही कराने की बात से नाराज कलयुगी बेटे ने की पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

26 जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल, इस Guideline के तहत होगी पढ़ाई, हफ्ते में दो दिन लगेंगी Class
कोरोना के चलते बंद पड़े स्कूलों को सरकार ने खोलने का निर्णय लिया है. कोविड नियमों का पालन करते हुए केवल कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे. इसके अलावा अगर हालात सामान्य रहे तो 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खोल दिए जाएंगे

Last Updated : Jul 24, 2021, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.