ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 12:59 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
टॉप 10

गोदामों में सड़ गया गरीबों का निवाला, 3 करोड़ 26 लाख कीमत के मक्के में लगे कीड़े

2016-17 में गरीबों को पीडीएस (PDS) के तहत बांटने के लिए खरीदा गया मक्का नागरिक आपूर्ति निगम की लापरवाही के कारण खराब हो गया.वेयर हाउस कारपोरेशन के मैनेजर का आरोप है नागरिक आपूर्ति निगम को वो 13 बार खत लिख चुके हैं लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण स्टोरेज में रखा मक्का पूरा तरह से सड़ गया.

दमोह के बाद देवास में निकालेगा बीजेपी का दम! मंत्री के सामने मुख्यमंत्री-प्रभारी मंत्री हाय हाय के लगे नारे

जिले की प्रभारी मंत्री और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है.मंत्री का यह दौरा खडंवा उपचुनाव को लेकर खास माना जा रहा है. दौरे के दौरान मंत्री को नर्मदा सिंचाई योजना की मांग की को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा.इसी दौरान मंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर में वैक्सीनेशन करने वाले कर्मचारियों की तारीफ की और तीसरी लहर को लेकर तैयार रहने को कहा.

हड़ताल पर एमपी के 6 लाख अधिकारी-कर्मचारी! सभी सरकारी दफ्तरों पर लटका ताला

29 जुलाई को प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदेश के 43 अधिकारी कर्मचारी संगठन आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन में करीब 6 लाख कर्मचारी शामिल होंगे.

देखिए! कैसे डिंडौरी में बारिश बनी आफत, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

नर्मदा समेत प्रदेश की कई नदियां भारी बारिश की वजह से उफान पर हैं. डिंडौरी में लगातार हो रही बरसात से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसे देखते हुए प्रशासनिक अमले ने जरूरी बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं. साथ ही आम लोगों को सतर्क रहने की हिदायत भी दे दी है.

बेटी पैदा होने पर जल्लाद बने ससुराली! जच्चा-बच्चा की पिटाई के बाद घर से निकाला, पति-सास पर FIR दर्ज

पुरानी इटारसी में लड़की पैदा होने पर नवजात की मां और बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.जहां बेटी के पैदा होने के बाद पति और सास ने महिला और बच्ची के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया.सास और पति ने नौ दिन की बच्ची को भी नहीं छोड़. बच्ची की नाक पर भी चोट आई है.

मार्च 2022 तक नहीं बढ़ेगी जमीन की कीमत, सिर्फ 5000 नई लोकेशन पर तय होंगे जमीन के रेट

मध्य प्रदेश में मार्च 2022 तक जमीन की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्विटर के माध्यम से इस संबंध में जानकारी दी है. 5 हजार नई लोकेशन पर ही जमीन के रेट तय होंगे.

नेशनल स्टील कंपनी पर 103 करोड़ रुपये बिजली बिल बाकी, कंपनी ने काटा कनेक्शन

नेशनल स्टील कंपनी पर 103 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है, जिसे नहीं चुकाने की स्थिति में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत कनेक्शन काट दिया है. अप्रत्यक्ष तौर पर इस कंपनी का लिंक इंदौर की सोया कंपनी से लेकर बाबा रामदेव की पतंजलि तक है.

International Tiger Day 2021: पेंच टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा,कोर एरिया से बफर जोन में जा रहे बाघ

नेशनल पेंच टाइगर रिजर्व में (Pench National Park) बाघों का कुनबा बड़ा होने की वजह से अब जंगल के राजा रहवासी इलाकों का रुख करने लगे हैं.बाघ अपने कोर एरिया की जगह बफर जोन में दिखाई देते हैं.कई बार रहवासी इनके शिकार भी हो जाते हैं.इस पार्क में कुल 64 वयस्क बाघ और बाघिन है.

International Tiger Day: इंसानी दखल कम हुआ तो बेबाक हुए बाघ, 47 गांवों में घूम रहें हैं बिंदास

बाघों को बसाना आम सी बात नहीं. बिंदास बसाहट के लिए विस्थापन का दर्द सहना भी जरूरी था. सो गांव की बड़ी आबादी को शिफ्ट कराया गया ताकि सतपुड़ा के जंगल बाघों की दहाड़ से गूंज उठे. असर दिख भी रहा है. जहां पर गांव थे शायद वहां बेलौस टहलने घूमने में इन्हें ज्यादा मजा आ रहा है. रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक ऐसी जगहों पर 50 से ज्यादा टाइगर्स दिख जाते हैं.

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समीर भदौरिया 24 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

अपनी ही पार्टी के व्यवहार से खफा बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य समीर भदौरिया करीब 24 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.