ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 17, 2021, 12:47 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
टॉप 10

विदिशा हादसा: सबसे आखिर में मिली रवि की लाश, जिसे बचाने में गई 11 जान! CM के बाद PM ने किया मदद का एलान

विदिशा के गंजबासौदा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी. इससे पहले प्रदेश सरकार 5-5 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर मृतक के परिजनों और 50-50 हजार रुपए घायलों को देने की घोषणा कर चुकी है. शुक्रवार को ही मंत्री विश्वास सारंग ने परिवारों के घर जाकर सांत्वना दी और मुआवजे का चेक सौंपा था.

इंदिरा का 'तीसरा बेटा' संभालेगा कांग्रेस की कमान! अहमद पटेल के निधन के बाद पार्टी में अहम भूमिका में हैं कमलनाथ

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में होने वाले अहम बदलावों को लेकर चर्चा है. माना जा रहा है कि संगठन में अहम बदलाव के तौर पर कमलनाथ जो खुद को कई बार इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कह चुके हैं को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जा सकता है. अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस में कमलनाथ की भूमिका को भी काफी अहम माना जा रहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस की चुटकी, कहा बिकाऊ-टिकाऊ को निपटा रहे हैं, कार्यक्रम में नहीं दिखे नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर-जबलपुर को नई फ्लाइट्स की सौगात देने के मौके पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुए कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली मौजूद थे. बीजेपी के मंत्री और सांसद भी मौजूद थे, लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में अंचल के बड़े नेता माने जाने वाले नरेंद्र सिंह तोमर नजर नहीं आए. इसे लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है.

महंगाई, बेरोजगारी, टीकाकरण से ध्यान हटाने के लिए Yogi सरकार लाई Two Child Policy: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण नीति के मुद्दे पर सवाल उठाया है, उनका कहना है कि महंगाई, बेरोजगारी और वैक्सीन के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यूपी सरकार ये नीति लेकर आई है.

कुश्ती के भी दांवपेंच में माहिर हैं 72 साल के पूर्व मंत्री! पल भर में राष्ट्रीय पहलवान को चटा दी धूल

72 साल की उम्र में प्रदेश के पूर्व मंत्री पारस जैन ने कुश्ती के अपने दांवपेंच से ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ सियासी दांवपेंच के ही महारथी नहीं हैं, बल्कि अखाड़े में भी बड़े से बड़े पहलवान को धूल चटाने वाले दांवपेंच वो जानते हैं, जिसके दम पर वो किसी भी पहलवान को पटखनी दे सकते हैं. ऐसा उन्होंने करके भी दिखाया है.

Fuel Price Hike: पेट्रोल के दाम में फिर लगी आग, अनूपपुर में 113 रुपए प्रति लीटर के पार

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, शनिवार को भोपाल (bhopal) में पेट्रोल 110.27 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि अनूपपुर में आज पेट्रोल सबसे महंगा रहा . अनूपपुर में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 113.10 है, जबकि डीजल 101.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

मां को इंसाफ दिलाने 'पुलिस की वर्दी' में पहुंचा मासूम

मां को बेटी पैदा करने के आरोप में ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया और एक नन्हें से बच्चे ने गवाही दे अपनी मां को मरने के बाद इंसाफ दिला दिया. ढाई साल के मासूम ने पूरी घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया. जिसके आधार पर उसके पिता, दादा-दादी समेत पांच को सजा हुई.

इंसानियत की हदें पार! विक्षिप्त अघोरी बाबा की सड़क पर बेरहमी से पिटाई

नीमच में एक बाबा के पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग विक्षिप्त अघोरी बाबा की कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एक हफ्ते में दो बार दिल्ली में शिवराज की 'हाजिरी' पर कांग्रेस का सवाल- क्या खतरे में है 'राज'

सीएम शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा लगातार जारी है. शुक्रवार को एक हफ्ते में सीएम दूसरी बार दिल्ली पहुंचे ऐसे में उनके दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट भी किया है.

बेहिसाब संपत्ति का मालिक निकला असिस्टेंट इंजीनियर, लोकायुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई में जब्त किए कई अहम दस्तावेज

नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर के ठिकानों से बड़ी मात्रा में जेवरात ही नहीं बल्कि बेनामी संपत्तियों के कागजात भी बरामद किए गए हैं. इंदौर की लोकायुक्त टीम ने आरोपी इंजीनियर के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर अकूत संपत्ति का खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.