ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने छात्रों को दिया गुरु मंत्र, सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में 'परीक्षा पे चर्चा' का हुआ लाइव टेलीकास्ट

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 4:22 PM IST

भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया. पीएम मोदी से बच्चों ने परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को कम करने के टिप्स लिए.

PM Modi gave exam tips to students
पीएम मोदी ने छात्रों को दिए परीक्षा टिप्स

भोपाल। परीक्षा में तनाव दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम आज दिल्ली में हुआ. जहां देश भर से आये हुए छात्र शामिल हुए. वहीं राजधानी भोपाल के स्कूलों में भी इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया. जिसके लिए बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला.

पीएम मोदी ने छात्रों को दिए परीक्षा टिप्स

राजधानी के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट किया गया. जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं को प्रधानमंत्री ने परीक्षा में चर्चा देखा. कार्यक्रम देखने के बाद छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि 'हमने यह सीखा कि जब हम परीक्षा के वक्त में परेशान हो जाते है, उस वक्त तनाव से कैसे बचे, कैसे पढ़े,क्या पढ़े और ऐसी ही कई परेशानियों के बारे में पीएम ने हमें बताया'.

छात्रों का कहना है कि, पीएम से हमने सीखा कि कैसे अपना आत्मविश्वास बनाये रखना है और खुद को तनावमुक्त रखने की कोशिश करना चाहिए. मध्यप्रदेश से 50 छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए है. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रश्नन करने का मौका मिला.

Intro:भोपाल- परीक्षा में तनाव दूर करने के लिए प्रधानमंत्री का परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम आज दिल्ली में हुआ जहां देश भर से आये हुए बच्चे शामिल हुए, वहीं राजधानी भोपाल के स्कूलों में भी इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया गया जिसके लिए बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।


राजधानी के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं को प्रधानमंत्री का परीक्षा में चर्चा देखा। Body:कार्यक्रम देखने के बाद छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमने यह सीखा कि जब हम परीक्षा के वक्त में परेशान हो जाते है कि कैसे पढ़े,क्या पढ़े और ऐसी ही कई परेशानियों के बारे में बच्चों ने प्रधानमंत्री से बात की,प्रधानमंत्री ने बहुत सहयोग किया। उनकी बातों से हमें परीक्षा में बहुत मदद मिलेगी।
हमने सीखा कि कैसे अपना आत्मविश्वास बनाये रखना है और खुद को तनावमुक्त रखने की कोशिश करना चाहिए।
Conclusion:बता दें कि मध्यप्रदेश से 50 छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री के परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए है।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रश्नन करने का मौका मिला।
देश और विदेश से करीब 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
Last Updated : Jan 20, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.