ETV Bharat / state

प्यारे मियां के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने पेश किया चालान, कोर्ट को दिए अहम सबूत

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:19 PM IST

भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है. प्यारे मियां समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्यारे मियां पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और अवैध रूप से गर्भपात कराने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं.

Police filed challan against pyare Mian
प्यारे मियां के खिलाफ पुलिस पेश किया चालान

भोपाल। नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ कोर्ट में 143 पन्नों का चालान पेश किया है. आरोपी प्यारे मियां पर कोहेफिजा थाने में भी मामला दर्ज था. जिसमें आरोपी पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और अवैध रूप से गर्भपात कराने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं. मुख्य आरोपी के साथ उसके ड्राइवर, एक महिला साथी समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.

प्यारे मियां के खिलाफ पुलिस ने पेश किया चालान

पुलिस का कहना है कि सारे तथ्य जुटाकर तमाम सबूतों को न्यायालय में पेश किए गया है. इससे पहले शाहपुरा पुलिस ने एसआईटी के साथ चालान पेश किया था. जिसमें आरोप लगाया कि प्यारे मियां ने अपनी सहयोगी स्वीटी उर्फ हम्टी के साथ मिलकर 11 जुलाई की रात विष्णु हाईटेक सिटी स्थित फ्लैट में नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर डांस कराया और उनका शारीरिक शोषण किया.

प्यारे मियां नाबालिग बच्चियों को घर पर काम के बहाने रखकर उनके साथ रेप करता था. मेडिकल की जांच रिपोर्ट में ज्यादती की शिकार हुई पीड़ित बच्ची का डीएनए प्रोफाइल आरोपी प्यारे मियां से मैच हो गया था.

बता दें कि प्यारे मियां 30 हजार का इनामी बदमाश था. जो नाबालिगों से यौन शोषण के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. इसे 15 जुलाई को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. अगले दिन भोपाल पुलिस मियां को लेकर आई थी. जिसके बाद इस मामले की जांच SIT को सौंपी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.