ETV Bharat / state

MP के नेताओं की भक्ति! अब सिंधिया ने PM मोदी को बताया विष पीने वाला 'नीलकंठ'

author img

By

Published : May 4, 2023, 12:04 PM IST

Updated : May 4, 2023, 12:16 PM IST

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीएम मोदी को विष पीने वाला नीलकंठ बताने के बाद अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन्हें नीलकंठ करार दिया है, साथ ही कांग्रेस पार्टी को विषकुंभ बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन सारे विपक्षी दलों की गालियों को पी-पीकर देश को प्रगति और विकास के पथ पर ले जा रहे हैं.

Scindia told PM Modi Neelkanth
सिंधिया ने पीएम मोदी को बताया नीलकंठ

पीएम मोदी हैं विष पीने वाले नीलकंठ

भोपाल। कर्नाटक के चुनाव में एमपी के नेताओं की मोदी भक्ति के नजारे हर दिन दिखाए दे रहे हैं. पीएम मोदी को नीलकंठ बताए जाने की तो जैसे होड़ मची है. कुछ दिनों पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को विषपान करने वाला नीलकंठ बताया था. अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पीएम मोदी को नीलकंठ की उपमा देते हुए कहा है कि ''पीएम मोदी ने भगवान शिव की तरह अपने कंठ में विपक्ष की गालियों को पीते हुए देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया है.''

कर्नाटक चुनाव में एमपी के नेताओं की मोदी भक्ति: स्टार प्रचारक की तरह कर्नाटक के चुनाव में पहुंचे एमपी के नेता शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जैसे होड़ मची है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान पीएम मोदी पर किए जा रहे कांग्रेस के हमलों को लेकर बयान दिया. सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ''पीएम मोदी ने क्या कहा...वो अगर कहते हैं कि मैं सांप हूं तो ये मत भूलना कि भगवान शिव के गर्दन पर नाग देवता विराजते हैं. भगवान शिव ने जैसे अपने कंठ में जहर पीकर एक नया अध्याय शुरु किया था, वैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन सारे विपक्षी दलों की गालियों को पी-पीकर देश को प्रगति और विकास के पथ पर ले जा रहे हैं.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

शिवराज भी कह चुके हैं मोदी को नीलकंठ: कर्नाटक में ही चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज का भी पीएम मोदी को नीलकंठ बताने का बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि ''पीएम मोदी समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माता हैं. उन्होंने कांग्रेस को विषकुंभ की संज्ञा दी थी.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस केवल पीएम मोदी के लिए जहर उगलती है. कांग्रेस पीएम के लिए हमेशा गलत उपमाएं देती है." सीएम ने कहा था कि ''कांग्रेस के विष कुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं. लेकिन पीएम मोदी तो विष को पी लेने वाले नीलकंठ हैं. वे इस जहर को पी जाते हैं और भारत की जनता की तरक्की और देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने जुटे रहते हैं.''

Last Updated :May 4, 2023, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.