ETV Bharat / state

जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का समापन, चैंपियनशिप में MP की चौकड़ी ने जीता स्‍वर्ण पदक

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 7:18 PM IST

एमपी में घुड़सवारी अकादमी बिशनखेड़ी में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में रविवार को यंग राइ‍डर वन डे इवेंटिंग के टीम इवेंट में मध्‍य प्रदेश राज्‍य अकादमी भोपाल, सागर स्‍पोटर्स इक्‍वेस्टियन अकादमी, वारदीनांद इक्‍वेस्टियन अकादमी की संयुक्‍त टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्‍वर्ण पदक जीता.

National horse riding competition ends
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता

भोपाल। खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में टीम इवेंट में राजू सिंह ने मटकली, अमन राज सिंह ने असलान, मानवेंद्र सिंह ने हरक्‍युलस व शशांक सिंह कटारिया ने अला बोन हेअर घोड़े पर सवार होकर यह सफलता प्राप्‍त की है. इस इवेंट में दूसरा स्‍थान रिमाउंट ट्रेनिंग स्‍कूल एंड डिपोट हेमपुर टीम ए ने दूसरा व बॉयज स्‍पोटर्स कंपनी आरवीसी सेंटर एंड कालेज टीम ए ने तीसरा तथा रिमाउंट ट्रेनिंग स्‍कूल एंड डिपोट हेमपुर, एम्‍बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्‍कूल बेंगलुरु टीम ए ने चौथा स्‍थान प्राप्‍त किया.

National horse riding competition ends
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का समापन
इन्हें भी मिला ऑवार्ड: इसके अलावा खेले गए व्‍यक्तिगत मुकाबले में एम्‍बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्‍कूल बेंगलुरु के श्‍लोक झुनझुनवाला ने आबरा का डाबरा घोड़े पर सवार होकर स्‍वर्ण, अमन राज सिंह ने दूसरा, रिमाउंट ट्रेनिंग स्‍कूल एंड डिपोट हेमपुर के क्लिफ्फोर्ड ने तीसरा व बायस स्‍पोटर्स सेंटर एंड कालेज के राहुल कुमार ने चौथा स्‍थान पाया.
National horse riding competition ends
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता

जज्बे से खुली नई डगर, अब... खराब सड़क नहीं, शाही सवारी से स्कूल जाता है ललित

देशभर के खिलाड़ियों ने लिया भाग: उल्‍लेखनीय है कि राजधानी की घुडसवारी अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में देशभर के क्‍लब व संस्‍थाओं के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मुख्‍य अतिथि कर्नल दुष्‍यंत बाली, कर्नर एचआर सुनील, कैप्‍टन पलविंदर सिंह, कमांडेंट नरेश तेहलान व मप्र घुड़सवारी अकादमी के मुख्‍य कोच कैप्‍टन भागीरथ ने पुरस्‍कार वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.