ETV Bharat / state

JP Nadda MP Visit: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भूरी बाई से की भेंट, जानें- किस मुद्दे पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:06 AM IST

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी का विशेष संपर्क अभियान जारी है. सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल प्रवास के दौरान संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकार भूरी बाई और उद्योगपति विजय अग्रवाल से भेंट की. उन्होंने इन दोनों से केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की.

JP Nadda MP Visit
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भूरी बाई से की भेंट

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकार भूरी बाई और उद्योगपति विजय अग्रवाल के निवास पर पहुंचे. नड्डा ने दोनों का शॉल ओढ़ाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया. नड्डा ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर केन्द्रित पुस्तकें भूरीबाई व विजय अग्रवाल को भेंट की. इसके बाद केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बातचीत की.

नेताओं को कलाकृति भेंट की : पद्मश्री भूरीबाई ने जेपी नड्डा को सहित सीएम शिवराज व अन्य नेताओं को उनके द्वारा तैयार की गयी कलाकृतियां भेंट की. इस दौरान नड्डा के साथ प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा उपस्थित रहे. बता दें कि हर विधानसभा सीट के 100 प्रभावशाली लोगों का बीजेपी सम्मान कर रही है. इसी कार्यक्रम के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महान विभूतियों के घर पहुंच रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी : वहीं, जेपी नड्डा ने भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.