ETV Bharat / state

दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए चलाया जाएगा प्रोग्राम

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:41 PM IST

भोपाल में आज उदित वेलफेयर सोसाइटी और सीआईआई की विंग यंग इंडियंस के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ, जिसमें दिव्यांग जनों के लिए प्रोग्राम चलाए जाएंगे और उन्हें जॉब के अवसर दिए जाएंगे.

job-opportunities-will-be-given-by-empowering-the-disabled-in-bhopal
अब दिव्यांगों को भी मिलेगी स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग

भोपाल। दिव्यांगों को सशक्त,मजबूत और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उदित वेलफेयर सोसाइटी और सीआईआई की विंग यंग इंडियंस के बीच आज एक करार हुआ है. इस करार के तहत दोनों मिलकर दिव्यांग जनों में प्रोग्राम चलाएंगे और साथ ही उन्हें जॉब के अवसर देंगे.

अब दिव्यांगों को भी मिलेगी स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग

इस बारे में जानकारी देते हुए यंग इंडियंस के अनुज गर्ग ने बताया कि हम दिव्यांगों में कौशल विकास के लिए काम करेंगे. साथ ही उदय उदीप्त वेलफेयर सोसायटी के साथ मिलकर दिव्यांगों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे और उन्हें जॉब के अवसर प्रदान करेंगे. साथ ही समाज को दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता के कार्यक्रम भी किए जाएंगे.

उदीप्त वेलफेयर सोसाइटी की पूनम श्रोती ने बताया कि हम दिव्यांगों की बेसिक स्किल्स पर काम करेंगे. ताकि वो जॉब में एंट्री पा सकें. हम ये पता करेंगे कि इंडस्ट्री में क्या रिक्वार्मेंट है और उसी के मुताबिक दिव्यांगों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.