ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश को डरपोक नहीं, बहादुर मुख्यमंत्री चाहिएः जीतू पटवारी

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:50 PM IST

पूर्व मंत्री और पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर साधा. जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से बात करने में डरते है. मध्य प्रदेश को डरा हुआ नहीं, लड़ता हुआ मुख्यमंत्री चाहिए. जो प्रधानमंत्री के सामने प्रदेश के लोगों की बात रख सकें.

Jitu Patwari attacked BJP
जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बोला हमला

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कोरोना में हुई मौतों के असली आंकड़े सामने लगाने की मांग प्रदेश सरकार से की है. पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना काल के दो महीने मे मानवता शर्मसार हुई और सरकार का कुप्रबंधन भी देखने को मिला है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि कोरोना से मध्य प्रदेश में अब तक 3 लाख से अधिक मौत हुई हैं, कांग्रेस पार्टी इसका पूर डाटा इकट्ठा करा रही है. फिर सरकार के समक्ष रखेंगे. कांग्रेस के विधायकों ने कोरोना में मदद न करने के सवाल पर पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के 80 प्रतिशत विधायकों ने कोरोना में लोगों की मदद की है.

जीतू पटवारी
  • कोरोना से मौत के असली आंकड़े बताए सरकार- जीतू पटवारी
  • प्रदेश सरकार पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
  • पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा वैक्सीनेशन का अभियान तेज हो

कमलनाथ पर लगा केस वापस हो- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ ने कहा था कि कोरोना से मध्य प्रदेश में एक लाख मौत हुई है, तो उन्हे राजद्रोही कहा गया, लेकिन इसकी पुष्टि मीडिया रिपोर्ट्स में हुई है. इन हालातों में कमलनाथ पर लगा केस वापस लिया जाना चाहिए या फिर असली आंकड़ें सामने लाना चाहिए. प्रधानमंत्री से दूर बैठने के मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि हमें डरा हुआ मुख्यमंत्री नहीं चाहिए बल्कि लड़ता हुआ मुख्यमंत्री चाहिए. प्रधानमंत्री से डरकर नहीं बल्कि डटकर अपनी बात रखना चाहिए थी.

जीतू पटवारी

PM मोदी ने शिवराज को दूर बैठाया, कांग्रेस का तंज 'क्या बदलने वाले हैं सरकार'

वैक्सीनेशन अभियान तेज करें सरकार- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार से मांग है कि कोरोना से जिनको अपनी जान गवानी पड़ी उनके परिवारों को सरकार दो-दो लाख रुपए मुआवजा दे. पटवारी ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर रोज नए अभियान चल रहे हैं. उनके पास कितनी वैक्सीन है ये नहीं बता पा रहे हैं. इस तरह केवल भ्रमित करने के अभियान चल रहे हैं. कांग्रेस मांग करती है कि वैक्सीनेशन का अभियान तेज हो केवल बयानबाजी न हो.

सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश का नाश किया, आत्मनिर्भर की बजाय कर्ज में डुबायाः जीतू पटवारी

17 साल में मध्य प्रदेश को बनाया कर्जदार

पूर्व मंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए कहा कि 17 साल के सीएम जिन्होंने स्वर्णिम एमपी, समृद्ध एमपी जैसे नारे दिए उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश कर्जदार बन गया है. यह बात प्रधानमंत्री से सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात के बाद जारी बयान में सामने आई है. मध्य प्रदेश पर 2 लाख 66 हजार करोड़ का कर्ज है.

भाजपा का असली चेहरा सामने आया

पटवारी ने कहा कि सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा उठाए गए पाइप घोटाले और आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ के तबादलों पर बयान के बाद भाजपा का असली चेहरी सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.