अजनबी युवती को IAS ने कॉफी पर बुलाया! लड़की ने चैट वायरल कर पूछा- ये सब क्या है?

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:48 AM IST

IAS Lokesh Jangid
अजनबी युवती को IAS ने कॉफी पर बुलाया ()

विवादों में रहे आईएएस लोकेश जांगिड़ (IAS Lokesh Jangid) एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि दिल्ली में उन्होंने एक अजनबी लड़की को कॉफी पर बुला लिया, वो भी ट्वीटर पर मैसेज भेजकर, बाद में युवती ने आईएएस के साथ हुई चैट को वायरल कर पूछ लिया, ये सब क्या है.

भोपाल। मध्यप्रदेश कॉडर के आईएएस लोकेश जांगिड़ (IAS Lokesh Jangid) का मानो विवादों से चोली-दामन का साथ हो गया है क्योंकि विवाद पीछा ही नहीं छोड़ रहे हैं. एक विवाद शांत नहीं हो पाता और दूसरा सामने आ जाता है. नया विवाद आईएएस लोकेश जांगिड़ के एक युवती को कॉफी पर मिलने का ऑफर देने से शुरू हो गया है. युवती ने आईएएस जांगिड़ के मैसेज का स्क्रीनशॉट खुद ही अपनी प्रोफाइल पर शेयर करते हुए पूछा कि यह सब क्या है, इसके बाद स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है.

दिल्ली जाकर किया युवती को मैसेज

पिछले दिनों आईएएस लोकेश जांगिड़ (IAS Lokesh Jangid) दिल्ली गए थे, इस दौरान उन्होंने दिल्ली की एक युवती को ट्विटर पर मैसेज किया कि मैं मध्यप्रदेश कैडर का आईएएस हूं, अभिनेत्री स्वरा भास्कर की प्रोफाइल देखते समय अचानक आपकी प्रोफाइल देखी थी. आज और कल दिल्ली में ही रहूंगा. मैं आपसे कॉफी पर मिलना चाहता हूं. यदि आपके पास समय और आपकी इच्छा हो तो मुझे जरुर बताएं. आप मेरी प्रोफाइल गूगल पर आईएएस लोकेश जांगिड़ भी सर्च करके देख सकती हैं.

हालांकि, इसको लेकर आईएएस जांगिड़ (IAS Lokesh Jangid) का कहना है कि हमने 15 अक्टूबर तक सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म से दूरी बना रखी है, दिल्ली में जिस वकील से मिलने आया हूं, उससे सोशल मीडिया के जरिए ही संपर्क में था. इसी दौरान युवती की प्रोफाइल देखी तो उसे मैसेज कर दिया, लेकिन उसने फेमस होने के लिए मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर दिया. उन्हें युवती समझदार और बौद्धिक लगी, इसी वजह से उसे मैसेज किया था.

IAS जांगिड़ के समर्थन में आए रिटायर्ड अधिकारी, बोले- युवा अधिकारी को प्रताड़ित करना ठीक नहीं

पिछले दिनों महंगी शराब बुलाने हुई थी ठगी

हाल ही में आईएएस जांगिड़ ऑनलाइन महंगी शराब मंगाने के दौरान ठगी का शिकार हो गए थे, जालसाजों ने उनसे 17 हजार रुपये की ठगी की थी, इसके पहले उन्होंने खुद के बार-बार तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर दिए थे. आईएएस लोकेश ने लिखा कि रिटायरमेंट के बाद वह एक किताब लिखेंगे, उसमें उन सभी तथ्यों का जिक्र होगा क्योंकि अभी उनके हाथ बंधे हैं, उन्होंने लिखा- मैं किसी से नहीं डरता, इसलिए सब खुलेआम बोल रहा हूं. यह चैटिंग जांगिड़ के ट्रांसफर के बाद हुई थी. लोकेश ने 11 जून को डीओपीटी को पत्र लिखकर गृह राज्य महाराष्ट्र में तीन साल के लिए इंटर कैडर डेपुटेशन पर जाने की इच्छा जताई थी. जांगिड़ ने डीओपीटी को भेजे पत्र में लिखा था कि उनके परिवार में टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित करीब 87 साल के दादाजी हैं. उनकी 57 वर्षीय मां भी बीमार हैं, परिवार को उनकी जरूरत है. ऐसे में उन्हें तीन साल के लिए महाराष्ट्र इंटर कैडर डेपुटेशन पर जाने की इजाजत दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.