ETV Bharat / state

भोपाल: पैसे मांग रही पत्नी को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:39 PM IST

राजधानी भोपाल में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. पति ने पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि पत्नी घर खर्च के लिए पैसे मांग रही थी.

husband murdered wife for asking money
घर खर्च मांगने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

भोपाल। जिले के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी पति ने एक हजार रुपये के लिए पत्नी की मुंह दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पैसे मांगने पर बढ़ा विवाद

पति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि पत्नी घर खर्च के लिए पति से पैसे मांग रही थी. आरोपी पति का कहना है कि पैसों को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने ने पत्थर से मारकर पत्नी को जमीन पर गिरा दिया और फिर उसके बाद कपड़े से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .

पांच साल पहले हुई थी लव मैरिज

5 वर्ष पहले आरोपी मनोज बाल्मीकि ने मृतिका नेहा से लव मैरिज की थी. जिन से 2 बच्चे भी हैं और दोनों अभी छोटे हैं एक बच्ची 6 महीने की है तो 1 लगभग 4 साल की है. पुलिस अब बालिकाओं को गृह सुधार में रखने की व्यवस्था कर रही है और अन्य एनजीओ से भी बातचीत कर रही है. बता दें कि आरोपी ने 6 महीने की बच्ची को पत्नी की हत्या करने के बाद उसके पास ही सुला दिया था.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा है, जहां पर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत चोट और दम घुटने से होना पाया गया . इसके बाद पुलिस ने मामले में धारा 302 के तहत कार्रवाई कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.