ETV Bharat / state

सूबे की सिसायत में जमकर गूंज रहा हनीट्रैप मामला, कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग तेज

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 2:41 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 1:29 PM IST

सूबे की सियासत में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चित कोई मामला है तो वो है हनीट्रैप कांड. जिसमें रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

हनीट्रैप मामला

भोपाल। मध्यप्रदेश में हनीट्रैप कांड ने नेता से लेकर अफसर और कारोबारी से लेकर रसूखदार, सबकी नींद उड़ा रखी है. सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि इस गिरोह ने सत्ता में बैठे कुछ मंत्रियों, विपक्ष के कुछ नेताओं, अफसरों, ठेकेदारों और इंजीनियरों को अपने जाल में फंसाकर खुफिया कैमरों में इनकी अय्याशी कैद कर ली. जांच की आंच जब हनीट्रैप पर पड़ी तो एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे होने लगे.

हनीट्रैप मामला

यही वजह है कि सूबे की सियासत में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चित कोई मामला है तो वो है हनीट्रैप कांड. हनीट्रैप मामले के तार मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ से भी जुड़ गए हैं. इधर आरोपी युवतियों से हो रही लागातार पूछताछ में रोज नए सबूत पुलिस के हाथ लग रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो ये गिरोह आला अधिकारी और रसूखदार मंत्रियों को अपना निशाना बनाकर उनसे मोटी रकम बसूलता था. कई आला अधिकारी और बड़े नेता इन हसीनाओं के चंगुल में फंस चुके थे, जिसकी सैकड़ों वीडियो क्लिप भी बनाई गई हैं और उसके बदले बड़े पैमाने पर पैसों की वसूली भी की गई. चर्चा तो ये भी है कि कमलनाथ सरकार के 28 मंत्री-विधायक भी इस गिरोह के निशाने पर थे.

बीजेपी कांग्रेस में जुबानी जंग तेज
मामला सामने आने के बाद से ही इस मुद्दे पर सूबे में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्ष में बैठी बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, मंत्री पीसी शर्मा जैसे दिग्गज बीजेपी पर गिरोह की महिलाओं के साथ कनेक्शन के आरोप लगा रहे हैं तो वहीं बीजेपी की तरफ से पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मोर्चा संभाला हुआ है.

हो सकते हैं कई चौंकाने वाले खुलासे

हनी ट्रैप मामले में पुलिस भले ही किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची हो पर आरोपियों से पूछताछ के दौरान रोज ऐसी बातें निकल कर सामने आ रही हैं. जिससे नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामले मले की जांच कर रही एसआईटी अब तक करीब 100 वीडियो देख चुकी है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हनीट्रैप का ये गैंग कितने पड़े पैमाने पर काम कर रहा था. ये तो पुलिस भी बता चुकी है कि हनीट्रैप के जरिए युवतियों ने कई बड़ी हस्तियों को ब्लैकमेल किया है. फिलहाल गिरफ्तार की गई तीन युवतियां 27 सितंबर तक न्यायिक रिमांड पर है. जिनसे पूछताछ में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Intro:Body:

bhopal


Conclusion:
Last Updated : Sep 25, 2019, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.