ETV Bharat / state

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की खुद पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की पेशकश

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 12:07 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, 'अगर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स नहीं मिल रहे हैं, तो मैं खुद तैयार हूं'. उन्होंने कहा कि, 'इसे लेकर मैं डॉक्टरों से भी चर्चा कर रहा हूं'.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एलान किया है कि, 'अगर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स नहीं मिल रहे हैं, तो मैं खुद वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हूं'. उन्होंने कहा कि, 'इसे लेकर मैं डॉक्टरों से भी चर्चा कर रहा हूं'. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि, इसके लिए हमे खुद आगे आना होगा.

नरोत्तम मिश्रा ने किया ऐलान
नशे के कारोबार को लेकर जारी मुहिम
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि, नशे के कारोबार को लेकर पुलिस की मुहिम जारी है. हाल ही में रीवा और सिंगरौली में कोरेक्स की बोतलें बरामद की गई हैं. आने वाले दिनों में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रदेश पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
स्थानों के नाम बदलने पर साधी चुप्पी
प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने हाल ही में स्थानों के नाम बदलने को लेकर बयान दिया है, साथ ही इसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है. तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी ने नेता इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस मामले को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत के सवाल पर चुप्पी साध ली. मिश्रा साफ- साफ कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.