ETV Bharat / state

सावधि तालाबों में किया जाएगा बोनसाई मत्स्य सीड्स का उत्पादन: मंत्री लाखन सिंह यादव

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:05 PM IST

मत्स्य संचालनालय में विभाग की बैठक

मत्स्य उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव ने मत्स्य संचालनालय में विभाग की बैठक ली.

भोपाल। मत्स्य संचालनालय में विभाग की कार्यप्रणाली और आगामी कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. प्रदेश के पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव भी इस बैठक में मुख्य रुप से मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के दौरान विभाग से जुड़ी हुई आगामी कार्य योजनाओं को लेकर बातचीत की गई.


पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव ने मत्स्य महासंघ की 6 माही प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को सावधि तालाबों में बोनसाई मत्स्य सीड्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के मत्स्य अधिकारी मत्स्य उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें.

सचिव अश्विनी कुमार राय ने कहा कि त्रैमासिक और छ:माही अवधि के तालाबों में जल की उपलब्धता के आधार सीड्स का उत्पादन करें. शेष माह में तालाबों का गहरीकरण कर उन्हें फिर से जलभराव के लिये तैयार करें. समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश के जिलों में मत्स्य बीज उत्पादन (स्पॉन) सितम्बर माह तक विभागीय/निजी क्षेत्र/मत्स्य महासंघ का लक्ष्य 62 हजार 765 लाख था. इसके विरूद्ध उत्पादन 58 हजार 817 लाख हुआ . इस प्रकार लक्ष्य के विरूद्ध 94 प्रतिशत उत्पादन इन क्षेत्रों से किया गया. जबकि इसी तरह मत्स्य बीज उत्पादन स्टेंडर्ड फ्राई की श्रेणी में सभी क्षेत्रों में लक्ष्य 14 हजार 160 लाख रखा गया था. इसके विरूद्ध 11 हजार 645 लाख बीज का उत्पादन किया गया. जो निर्धारित लक्ष्य का 82 प्रतिशत है .

Intro:तालाबों में किया जाएगा मछली के बोनसाई सीड्स का उत्पादन : मत्स्य विकास मंत्री


भोपाल | मत्स्य संचालनालय में विभाग की कार्यप्रणाली और आगामी कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई . इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव उपस्थित रहे . समीक्षा बैठक के दौरान विभाग से जुड़ी हुई आगामी कार्य योजनाओं को लेकर बातचीत की गई , साथ ही अब तक विभाग में किए गए कार्यों की प्रगति को लेकर भी समीक्षा की गई है . समीक्षा बैठक में संचालक मत्स्य संचालनालय ओ.पी. सक्सेना एवं सभी जिलों के अधिकारी उपस्थित थे .
Body:पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव ने मत्स्य महासंघ की छ: माही प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सावधि तालाबों में बोनसाई मत्स्य सीड्स के उत्पादन को बढ़ावा दें. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के मत्स्य अधिकारी मत्स्य उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें .

सचिव अश्विनी कुमार राय ने कहा कि त्रैमासिक और छ:माही अवधि के तालाबों में जल की उपलब्धता के आधार सीड्स का उत्पादन करें . शेष माह में तालाबों का गहरीकरण कर उन्हें पुन: जलभराव के लिये तैयार करें . Conclusion:समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश के जिलों में मत्स्य बीज उत्पादन (स्पॉन) सितम्बर माह तक विभागीय/निजी क्षेत्र/मत्स्य महासंघ का लक्ष्य 62 हजार 765 लाख था. इसके विरूद्ध उत्पादन 58 हजार 817 लाख हुआ . इस प्रकार लक्ष्य के विरूद्ध 94 प्रतिशत उत्पादन इन क्षेत्रों से किया गया . जबकि इसी तरह मत्स्य बीज उत्पादन स्टेंडर्ड फ्राई की श्रेणी में सभी क्षेत्रों में लक्ष्य 14 हजार 160 लाख रखा गया था . इसके विरूद्ध 11 हजार 645 लाख बीज का उत्पादन किया गया . जो निर्धारित लक्ष्य का 82 प्रतिशत है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.