ETV Bharat / state

भोपाल में कार की चपेट में आई बच्ची की दर्दनाक मौत, 2 महिलाएं घायल

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:04 PM IST

भोपाल के थाना श्यामला हिल्स क्षेत्र में एक बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गई हैं. ये लोग लाड़ली बहना योजना के लिए KYC अपडेट कराने के लिए बैंक गई थीं. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

bhopal road accident
भोपाल में सड़क हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत

भोपाल: राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाओं को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना के लिए KYC अपडेट कराकर ये लोग वापस जा रहे थे. इस दौरान सड़क पार करते समय ये लोग एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. रास्ते पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर तीनों को हमीदिया अस्पताल भेजा. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. सड़क दुर्घटना में घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है.

सड़क पार करते वक्त बच्ची की दर्दनाक मौत: मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच बड़े तालाब के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें सड़क पार कर रही दो महिलाओं और एक बच्ची को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है. सड़क पार कर रही बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें..

बैंक में केवाईसी अपडेट करवाने के लिए आई थीं: कॉरिडोर सुपरवाइजर विकास कुमार को महिलाओं ने बताया कि "वह दोनों लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए केवाईसी अपडेट करवाने के लिए गई थीं. जिद करने पर वह बच्ची को भी अपने साथ ले गई थीं. पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर लिया है, लेकिन वाहन चालक वहां से फरार हो गया था. पुलिस हमीदिया अस्पताल में घायलों के इलाज के बाद उनका बयान दर्ज करेगी. उसके बाद ही इस पूरे मामले में और खुलासा हो सकेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.