ETV Bharat / state

MP Narmadapuram: शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्राओं की पिटाई, पुलिस ने मेडिकल कराया

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:36 PM IST

मध्यप्रदेश में चल रहे सरकारी छात्रावासों से लगातार मारपीट की खबरें सामने आती हैं. इसी क्रम में नर्मदापुरम स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में भी छात्राओं के साथ अधीक्षिका ने मारपीट की. इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है. पुलिस ने छात्राओं का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.

MP Narmadapuram Girl students beaten
शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्राओं की पिटाई

शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्राओं की पिटाई

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के बीटीआई स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली वाली दो छात्राओं ने कोतवाली थाने में परिजनों के साथ पहुंचकर मारपीट करने की शिकायत की है. शिकायती आवेदन में छात्राओं ने ज्ञानोदय बालिका छात्रावास की अधीक्षका पर डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है. छात्राओं के अनुसार उन्हें हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने छात्राओं का मेडिकल कराकर मामला जांच में ले लिया है.

डंडे से पीटने का आरोप : दरअसल, छात्रा के परिजन देवीदास पवार ने बताया कि मेरी बेटी बीटीआई स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में पढ़ाई करती है. बेटी के पेपर चल रहे हैं. इसलिए बच्चे हॉस्टल में ऊपर के फ्लोर पर पढ़ाई करने गए थे. परिजन के मुताबिक पढ़ाई के दौरान बिजली और पंखा चालू देखकर हॉस्टल की अधीक्षिका ने छात्राओं की डंडे से पिटाई कर उन्हें अपशब्द भी कहे. परिजनों ने बताया पूरा मामला 6 अप्रैल का है. जब अन्य छात्रा के परिजन मिलने हॉस्टल पहुंचे तो इसकी सूचना हमें मिली.

ये खबरें भी पढ़ें...

अधीक्षिका ने ये तर्क दिया : परिजन का कहना है कि छात्रा से मिलने पहुंचे परिजनों के मोबाइल से फोन से मेरे बच्चों ने हमें सूचना दी. इसके बाद परिजन हॉस्टल पहुंचे और छात्राओं को लेकर पुलिस में अधीक्षका के खिलाफ लिखित शिकायत की. वहीं हॉस्टल अधीक्षक अनीता कुंडू ने बताया कि छात्रों को सुधारने के लिए समझाइश दी जाती है. इस दौरान एक छड़ी पड़ भी जाती है. उन्होंने कहा कि छात्राएं एक-दूसरे के कमरे में जाती हैं. साथ ही हॉस्टल में चोरी के मामले भी हुए हैं. वहीं, थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि छात्राओं ने शिकायती आवेदन में मारपीट की बात कही है. छात्राओं का मेडिकल कराया है. मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.