'BJP जो कहती, वो करती है, इस वजह से जनता का आशीर्वाद मिलता है', ईटीवी भारत से बातचीत में बोली राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार

'BJP जो कहती, वो करती है, इस वजह से जनता का आशीर्वाद मिलता है', ईटीवी भारत से बातचीत में बोली राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार
एमपी में चुनावी सरगर्मी तेज है. इस दौरान सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. एक तरफ कांग्रेस इस संकल्प पत्र पर हमलावर है. वहीं, ईटीवी भारत से राज्यसभा कविता पाटीदार से बातचीत की.
भोपाल। एमपी में चुनावी सरगर्मी तेज है. ऐसे में प्रदेश की सियासत जारी है. लगातार चुनाव प्रचार प्रसार का दौर जारी है. ऐसे में बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. ऐसे में प्रदेश की सरकार किस पार्टी की बनेगी, ये सवाल अभी भी बना हुआ है. इधर, कांग्रेस बीजेपी के संकल्प पत्र को जुमला करार दिया है. इस बार बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ आम आदमी को भी मुफ्त स्कीम देने का वादा किया गया है.
ऐसे में हमारे संवाददाता सरस्वती चंद्र ने राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार से बातचीत की. उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र में लोगों पर प्रभाव डालने को लेकर भी सवाल जवाब किए. आइए जानते हैं, राज्यसभा सांसद ने क्या कहा है.
राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार का कहना कि बीजेपी जो कहती है, वह करती है. हमने हमेशा महिलाओं को सशक्तिकरण और उन्हें सम्मान देने की बात की है. वह इस संकल्प पत्र में दिखाई दे रहा है. उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है कि जो घोषणा हमने की है. बीजेपी का संकल्प पत्र उसकी कॉपी है. पाटीदार ने कहा कि बीजेपी जमीन पर काम करती है और यही वजह है कि उसे जनता का आशीर्वाद मिलता है. कांग्रेस सिर्फ बातें करती है लोगों के साथ छलावा किया है. जो हमारा घोषणा पत्र है, वह दर्शा रहा है कि हमने जमीन स्तर पर काम किया है. लोगों के जीवन में सुधार किया है.
आमजन का संकल्प पत्र: कविता पाटीदार ने संकल्प पत्र को आमजन का बताया और कहा कि हमने लोगों से सुझाव लेकर ही ये तैयार किया है. साथ ही कहा कि चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य की चर्चा हो, सड़कों का मामला हो हमने जनता के सामने विकास दिया है. जिसका नतीजा है, जनता बीजेपी को चुन रही है.
