ETV Bharat / state

शादी में मेहमानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा, सिंधिया के रायपुर दौरे पर बघेल का तंज, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 7:06 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv bharat explainer
पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- एमपी में शादियों में फिर होगी धूमधाम, मेहमानों की संख्या पर लगा बैन हटा, आदेश बसंत पंचमी से लागू

मध्यप्रदेश में होने वाली शादियों में अब फिर से धूमधाम होगी. सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के दौरान शादी -समारोह (restrictions on guests in weddings lifted) में लोगों के शामिल होने की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

1- टीके के तीन डोज लेने वालों में ओमीक्रोन वेरिएंट से बचाव की क्षमता ज्यादा : अध्ययन

दुनियाभर में कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant of Corona) परेशानी का सबब बना हुआ है. भारत में भी ओमीक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच राहत वाली खबर सामने आई है. शोधकर्ताओं का मानना है कि टीके की तीन खुराक (बूस्टर डोज) लेने वालों में ओमीक्रोन से लड़ने की ज्यादा क्षमता विकसित होती है (Triple vaccinated can fight Omicron variant efficiently). पढ़ें पूरी खबर.

2- भाजपा नेता ने बेटी की शादी में किया ये अनोखा काम, सीएम की पत्नी ने माँ की भांति निभाई सभी रस्में

आमतौर पर शादी में ज्यादातर लोग अपने खास सम्बन्धियों को बुलाते हैं, पर विदिशा भाजपा नेता मुकेश टंडन ने अपनी बेटी की शादी में अनाथों को मेहमान बनाकर सम्मान देकर अनूठी मिसाल पेश की. दरअसल, विवाह समारोह के मौके पर अपनों के ठुकराए वृद्वआश्रम में जीवन काट रहे वृद्धों, दिव्यांगों और किन्नरों को शादी में सम्मान निमंत्रण देकर स्वागत किया और खाना भी खिलाया गया. पढ़ें पूरी खबर.

3- ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरे पर बोले भूपेश बघेल, 'एयर इंडिया को बेचने के लिए उनका सम्मान होना चाहिए'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिधिया अब किस चीज के मंत्री हैं. बघेल ने कहा कि एयर इंडिया को सफलतापूर्वक बेचने के लिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए. एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भी 6 फरवरी को रायपुर दौरे पर रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

4- सदन की मर्यादा भंग होने पर स्पीकर नाराज, सभी दलों ने दिया उनका साथ

लोक सभा में संसदीय मर्यादा भंग होने पर स्पीकर ओम बिरला ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि सांसदों को इस बात पर आत्ममंथन करना चाहिए कि जो संसदीय गरिमा, परंपरा और विरासत हमें मिली है, इसे बरकरार रखना हमारा दायित्व है. राजनीतिक दलों ने संसदीय मर्यादा भंग होने की चौतरफा निंदा की है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि स्पीकर मास्टर ऑफ हाउस होता है, ऐसे में स्पीकर के आसन का सम्मान करना सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद की ओर से मर्यादा भंग होने जैसी किसी भी गलती के लिए माफी मांगते हैं. पढे़ं पूरी खबर.

5- पेंशनर्स को खुशखबरी! जीवन प्रमाण पत्र के लिए मिलेगी डोर स्टेप सर्विस, पोस्टमैन घर आकर अपडेट करेगा सर्टिफिकेट, आदेश जारी

पेंशनर्स को अब अपनी पेंशन जारी (pensioners alive certificate) रखने के लिए हर साल जीवन होने का प्रमाणपत्र देने बैंक नहीं (doorstep service for pensioners) जाना होगा.बीमार और अति वरिष्ठ पेशनर्स के लिए डिजिटल अलाइव सर्टिफिकेट सबमिट करने की सुविधा शुरू की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

6- Basant Panchami 2022: माता सरस्वती की विशेष आराधना और ऋतु राज बसंत के आगमन का दिन, जानें बसंत पंचमी का महत्व

भोपाल। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस साल 5 फरवरी शनिवार को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन लोग विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं. ज्ञान और कला की देवी मां शारदे की आराधना के साथ-साथ नए काम के लिए भी ये दिन शुभ माना जाता है. पढ़ें पूरी खबर.

7- rajya sabha private member bills : एक ही दिन में 15 बिल पेश, भाजपा सांसद ने वापस लिया विधेयक

राज्य सभा में गैर सरकारी कामकाज के तहत, संविधान में संशोधन कर उसकी प्रस्तावना में 'अहिंसा' शब्द जोड़ने, स्वास्थ्य को मूलभूत अधिकार का दर्जा दिए जाने, तेजाब पीड़ितों के बेहतर पुनर्वास एवं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी देखरेख सुविधाएं मुहैया कराने और पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग खेल विश्वविद्यालय की स्थापना करने के प्रावधानों वाले 15 निजी विधेयक पेश किए गए. पढ़ें पूरी खबर.

8- UP Assembly Election 2022: इस चुनाव में गर्मी और चर्बी नहीं, भर्ती की बात होनी चाहिए : प्रियंका

गाजियाबाद में प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना की मार पड़ने से छोटे व्यापारी परेशान हैं और दुकानें बंद कर रहे हैं. इस चुनाव (UP Assembly Election 2022) में गर्मी और चर्बी निकालने की बात नहीं होनी चाहिए. भाजपा से सवाल करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भर्तियां कितनी निकली हैं. पढ़ें पूरी खबर.

9- दूसरे राज्य की दुल्हन जाति प्रमाण पत्र की हकदार, नौकरी में आरक्षण की नहीं : हाईकोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ (Rajasthan High Court) ने दूसरे राज्य से ब्याह कर आई महिला के जाति प्रमाण पत्र और आरक्षण को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि राजस्थान के व्यक्ति से विवाह करने के बाद माइग्रेट होने वाली महिला अन्य प्रदेश के एससी, एसटी व ओबीसी के आधार पर प्रदेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण (Reservation On caste Basis In Rajasthan) की हकदार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

10- MP के तीन स्थानों का नाम बदला: होशंगाबाद को अब नर्मदापुरम, शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम और बाबई को माखन नगर के नाम से जाना जाएगा

मध्य प्रदेश का होशंगाबाद अब नर्मदापुरम और शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा. साथ ही प्रख्यात पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदलकर माखन नगर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1- बिहार में पकड़ुआ विवाह: हर साल औसतन 3000 मामले होते दर्ज, जानें इसके पीछे का सच

बिहार में पकड़ुआ विवाह का प्रचलन एक बार फिर बढ़ा है. विवाह के मौसम में उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में जबरन शादी की प्रथा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से विवाह को वैधानिक जामा पहना दिया जाता है. पुलिस को तब भनक लगती है जब विवाह कार्यक्रम संपन्न हो चुका होता है. बिहार में औसतन हर साल 3000 जबरन शादी की घटनाएं होती है. पढ़ें पूरी खबर.

2- Face To Face: गौवंश की सुरक्षा पर बोले अखिलेश्वरानंद गिरि, मुस्लिम देशों से सीखें गौ संरक्षण

ईटीवी भारत से गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने खास बातचीत में बताया कि अगर दुनिया की सबसे अच्छी गौशाला देखना है "सऊदी अरब" में देखों . उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में गौशाला में गायों को बहुत ही सुरक्षित तरह से रखा जाता है. (akhileshwaranand giri maharaj interview) पढ़ें पूरी खबर.

3- मनरेगाः मजदूरों की उम्मीदों पर बजट ने ऐसे फेर दिया पानी, ये पड़ेगा असर...

इस बार बजट में मनरेगा पर सरकार ने 25 हजार करोड़ रुपए की कटौती कर दी. इसका सबसे ज्यादा असर मनरेगा के सबसे बड़े हिस्सेदार यूपी पर पड़ना तय है. चलिए जानते हैं इसके असर के बारे में. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO :

4- 'समर्थकों ने जितनी बार मोदी-मोदी कहा, अगर राम का नाम लेते तो वे खुद उतर आते'

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोक सभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जितना टाइम मोदी-मोदी करने में लगाया, अगर वैसे ही भगवान राम का नाम लिया होता तो खुद भगवान राम यहां उतर आते. पीएम मोदी के समर्थकों को साइकोफैंट्स (sycophants) बताते हुए अधीर रंजन ने कहा, तीन दिन से लोक सभा में चर्चा हो रही है. जितनी बार मोदी-मोदी-मोदी का उच्चारण किया गया, मुझे लगता है कि उतनी बार राम-राम-राम सही ढंग से पुकारा होता तो खुद भगवान राम संसद में उतर आते. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.