ETV Bharat / state

दिग्गी राजा बोले सरकार बजरंग पर मौन, दल कर रहा पाकिस्तान के लिए खुफियागिरी

author img

By

Published : May 9, 2023, 6:38 PM IST

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल और बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश का सम्मान बढ़ाने वाले पहलवान धरने पर बैठे हैं और सरकार को बजरंग दल की चिंता हो रही है.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बजरंग दल के बहाने सरकार पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है कि एक हमारा बजरंग पूनिया पहलवान है, वह बेचारा बैठा है. जिसने गदा लेकर देश का सम्मान बढ़ाया. उसकी तो कोई सुन नहीं रहा और वह बजरंग दल जो आईएसआई और पाकिस्तान के लिए खुफियागिरी कर रहा है. उसको लेकर बात कर रहे हैं. उधर कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने के बयान के विरोध में बजरंग दल ने भोपाल में हनुमान चालीसा का पाठ किया.

दिग्गी बोले खुफियागिरी करता है बजरंग दल: दरअसल मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव हैं, इसलिए कर्नाटन चुनाव में बजरंग दल को लेकर शुरू हुए सियासी विवाद का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई दे रहा है. बजरंग दल और विश्व हिंदु परिषद ने भोपाल में कांग्रेस नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. उधर भोपाल में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बजरंग दल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बजरंग दल आईएसआई और पाकिस्तान के लिए खुफियागिरी कर रहा है.

सीएम शिवराज पर साधा निशाना: दिग्विजय सिंह ने द केरल स्टोरी के सवाल पर कहा कि इसमें 32 हजार महिलाओं की बात कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 3 महिलाएं ही ऐसी हैं. यह तो सिर्फ लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर उन्होंने कहा कि यदि भोपाल में ऐसी घटनाएं हुई हैं, तो वे उसे सामने लेकर आएं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लाडली बहना योजना को लेकर सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मेरा एक प्रश्न है कि आखिर शिवराज को 20 साल बाद बहनों की याद क्यों आई. जबकि वे बहनों का इतना सम्मान करते हैं. अब याद आ रही है, जब चुनाव को 3 माह का समय बचा है. उन्हें पता है कि आचार संहित भी लग जाएगी.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

  1. बैन पर बवाल! जबलपुर में तीखे तेवर में बजरंग दल के कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़
  2. बैन पर बवाल! कांग्रेस की केंद्र से फोर्स की मांग, डॉ गोविंद सिंह ने अमित शाह को लिखा पत्र
  3. बजरंग दल बैन पर नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, कांग्रेस बजरंगबली से भिड़ेगी तो भुगतेगी परिणाम

क्यों बजरंद दल और पहलवान का उठा मुद्दा: बता दें कर्नाटक में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में पीएफआई और बजरंग दल बैन करने की बात कही गई थी. जिसके बाद से देशभर में बजरंग दल द्वारा विरोध जताया जा रहा है. एमपी में जबलपुर कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर तोड़फोड़ किया गया था. दूसरी ओर WFI अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तार की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे हैं. इन सभी बातों को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.