ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह की विवेक अग्निहोत्री को सलाह,'द ठग्स ऑफ मॉर्डन इंडिया' बनाएं, जवाब में ये बोले फिल्म निर्माता

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:23 PM IST

देश में इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों और राजनीति की काफा टकराव हो रहा है. कश्मीर फाइल्स के बाद द केरला स्टोरी फिल्म अब चर्चा में हैं. वहीं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री को ट्वीट कर मोदी कार्यकाल पर फिल्म बनाने का सुझाव दिया तो बदले में विवेक अग्निहोत्री ने दूसरे मुद्दे बताते हुए दिग्विजय सिंह को जवाब दिया है.

Digvijay Singh and Vivek Agnihotri
दिग्विजय सिंह और विवेक अग्निहोत्री

Digvijay Singh tweet
दिग्विजय सिंह का ट्वीट

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को सोशल मीडिया पर नसीहत दी है. दिग्विजय सिंह ने उन्हें सुझाव दिया है कि कश्मीर फाइल्स बनाने के बाद अब वे द ठग्स ऑफ मॉर्डन इंडिया नाम से फिल्म भी बनाएं. दिग्विजय सिंह ने मोदी कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस फिल्म की शुरूआत 2014 से हो सकती है. यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित होगी. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है फिल्म में किरण पटेल, संजय शेरपुरिया, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और भी कई हो सकते हैं. केवल आपको कुछ निष्पक्ष रिसर्च करना होगी. इसकी शूटिंग की लोकेशन गुजरात ही होनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि इसके लिए फंड की कोई दिक्कत नहीं होगी. पूर्व के आप के मित्रों में 'द केरला स्टोरी' के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह भी अब जुड़े गए हैं, वह भी गुजरात के हैं.

Digvijay Singh tweet
दिग्विजय सिंह का ट्वीट

विवेक अग्निहोत्री ने दिया जवाब: दरअसल भोपाल निवासी फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर फाइल्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब वे मानवों पर हुई बर्बरता को लेकर 2 और फिल्में बना रहे हैं. उधर दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर लेकर फिल्म डायरेक्टर ने पलटवार किया है. विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि सोच रहा हूं क्यों न उसके पहले Pidi Files बनाई जाए. पर आपके मालिक तो आपको Pidi बनने के काबिल भी नहीं समझते. कई लोग कह रहे हैं कि 'धोबी का कुत्ता ना घर का न घाट का' बना दी जाए. अच्छा एक और बात, अगर सब कुछ मैं ही बनाऊंगा तो बॉलीबुड में जो आपके प्यादे हैं वो क्या करेंगे?

Digvijay Singh tweet
दिग्विजय सिंह का ट्वीट

कुछ खबरें यहां पढ़ें

  • सोच रहा हूँ क्यों ना उसके पहले ‘Pidi Files’ बनायी जाये। पर आपके मालिक तो आपको Pidi बनने के काबिल भी नहीं समझते।

    कई लोग कह रहे हैं “धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का’ बना दी जाये।

    अच्छा एक और बात, अगर सब कुछ मैं ही बनाऊँगा तो Bollywood में जो आपके प्यादे हैं वो क्या करेंगे? https://t.co/ozPWWo7lA9

    — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

द कश्मीर फाइल्स का एक और पार्ट: गौरतलब है कि साल 2022 में आई फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद अब फिल्म मेकर द कश्मीर फाइल्स की एक और फॉलोअप फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह एक सीरीज होगी, जिसका नाम द कश्मीर अनरिपोर्टेड होगा. इसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन से जुड़े मुद्दों को दिखाया जाएगा. यह ओटीटी पर रिलीज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.