ETV Bharat / state

धनतेरस बाजारः डेढ़ लाख वाली लक्ष्मी पूजन थाली, भोपाल में 750 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 1:08 PM IST

Dhanteras Bazar expected business of 750 crores in Bhopal भोपाल के बाजार में इस बार दीपावली के अवसर पर डेढ़ लाख रुपए की पूजा की थाली सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. चांदी की इस थाली में पूजन के सभी सामान से लेकर लक्ष्मी-गणेश की भी प्रतिमा है. वही इस बार धनतेरस से दिवाली तक भोपाल में 760 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद. ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलरी, एफएमसीजी सभी सेक्टर में पिछले 2 सालों की तुलना में 50 फ़ीसदी ज्यादा उछाल आ सकता है.

Dhanteras Bazar expected business of 750 crores in Bhopal
धनतेरस बाजार डेढ़ लाख वाली लक्ष्मी पूजन थाली

भोपाल। राजधानी के बाजार में इस बार दीपावली के अवसर पर डेढ़ लाख रुपए की पूजा की थाली सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. चांदी की इस थाली में पूजन के सभी सामान से लेकर लक्ष्मी-गणेश की भी प्रतिमा है. इसको बेचने वाले व्यापारी के अनुसार, अभी तक इस तरह की आठ थाली के ऑर्डर उनके पास आ चुके हैं. वही इस बार धनतेरस से दिवाली तक भोपाल में 760 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद. ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलरी, एफएमसीजी सभी सेक्टर में पिछले 2 सालों की तुलना में 50 फ़ीसदी ज्यादा उछाल आ सकता है.

धनतेरस बाजार डेढ़ लाख वाली लक्ष्मी पूजन थाली
डेढ़ लाख की लक्ष्मी पूजन थाली

धनतेरस से दीपावली का त्योहार शुरू हो गया है. ऐसे में बाजार पहले ही सज गए. करोना काल में पिछले 2 सालों से लगातार बाजार की स्थिति खराब रही है. ऐसे में इन दिनों बाजार में उछाल देखा जा रहा है. दुकानों पर ग्राहक ज्यादा हैंं तो लोग भी मनपसंद चीजें खरीद रहे हैं. भोपाल के 10 नंबर स्थित ज्वेलर्स की एक दुकान सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसका कारण है यहां पर माता लक्ष्मी के पूजन की थाली. उसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है. डेढ़ लाख रुपए की इस थाली की खास बात यह है कि, चांदी की थाली में माता लक्ष्मी के प्रिय हर सामान मौजूद हैं. चांदी का नारियल, चांदी की कटोरी,चांदी के गिलास, चांदी की घंटी, और अगरबत्ती रखने का स्टैंड के साथ ही माता लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा. इसके साथ ही लक्ष्मी और कुबेर का यंत्र भी इस थाली में मौजूद है. दुकानदार भी कहते हैं कि इस तरह की थाली के 8 आर्डर अभी तक उनके आ चुके हैं. साथ ही चांदी के सिक्के भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कम बजट के चलते इनकी भी डिमांड है. जिसकी कीमत इसके वजन के हिसाब से अलग-अलग है. बाजार में 500 से लेकर हजारों रुपये के सिक्के मौजूद हैं. वहीं सोने की ओर लोगों का रुझान कम है.

धनतेरस बाजार डेढ़ लाख वाली लक्ष्मी पूजन थाली


ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी अच्छा रिस्पांस
वैसे बाजार के हर सेक्टर में इस बार उछाल देखा जा रहा है, भोपाल में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऑटोमोबाइल डीलर सुरेश नेनवानी कहते हैं कि पिछले 2 साल से कोविड के कारण लोग घरों में थे ,ऐसे में अब धीरे-धीरे जीवन सामान्य होने लगा है और लोग ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां बुक कर रहे हैं. इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर 225 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है.

धनतेरस के दिन इस समय करें खरीदारी, जानें पूजा के लिए विशेष मुहूर्त

इलेक्ट्रॉनिक में 170 करोड़ का बाजार
इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी इस बार बेहतर रिस्पांस देखा जा रहा है, दुकानों पर ग्राहक भी नजर आ रहे हैं. फ्रिज, वॉशिंग मशीन से ज्यादा टीवी की डिमांड है. तो मोबाइल और इस तरह के सामान सभी लोग अपने घर वाले और प्रिय लोगों को गिफ्ट देने के लिए खरीद रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के संचालक कमल के अनुसार, बाजार में अभी और बेहतर रिस्पांस दिवाली तक नज़र आएगा.

बर्तन बाजार में भी चमक
धनतेरस पर सबसे ज्यादा लोग बर्तन ही खरीदते हैं. ऐसे में बर्तन में इस बार पीतल के लोटे और चांदी के साथ ही तांबे के लोटे की डिमांड में है. तांबे के लोटे हर डिजाइन में मौजूद हैं, जिनकी कीमत बाजार में ₹80 से लेकर 1000 से अधिक है, पीतल के लोटे की कीमत 200 से लेकर हजारों में है.

गारमेंट, एफएमसीजी समेत बाजार में रौनक
इसके साथ ही गारमेंट्स और अन्य दुकानों पर भी खासी भीड़ नजर आ रही है. कपड़े के बाजार में भी रिस्पांस नजर आ रहा है. दीपावली पर हर व्यक्ति कपड़े खरीदता है, ऐसे में बाजार में भीड़ नजर आ रही है. कुल मिलाकर उम्मीद की जा सकती है कि इस बार दीपावली पर भोपाल में जहां बाजार में बूम है, वही लोग भी घरों से निकल रहे हैं और इस दीवाली को विशेष दिवाली बनाने की सबकी चाह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.