ETV Bharat / state

Cyclone Biparjoy Effect: तूफान बिपरजॉय का MP में नहीं होगा असर, जानें प्रदेश के लोगों को कब मिलेगी गर्मी से राहत

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 6:25 PM IST

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का मध्य प्रदेश के मौसम पर ज्यादा असर नहीं दिखने वाला है. एमपी के कई जिलों में बादल छाने के साथ-साथ आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तन होने की संभावना है.

Cyclone Biparjoy effect in mp
मौसम समाचार

भोपाल। प्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज सख्त है और गर्मी लोगों के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है हालांकि तापमान 45 डिग्री के पार नहीं हुआ है लेकिन बादलों के हटने की वजह से सूरज की सीधी किरणें धरती पर पड़ रही है जिसकी वजह से लोगों को तीखी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान प्रदेश के खजुराहो में दर्ज किया गया. खजुराहो में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है इसके अलावा रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बादलों के साथ बूंदाबांदी दर्ज की गई है.

चक्रवाती तूफान का असर: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात तूफान बिपरजॉय का मध्य प्रदेश के मौसम पर बहुत ज्यादा प्रभाव होने की संभावना नहीं है. इसका सबसे अधिक प्रभाव गुजरात के तटीय क्षेत्रों में पड़ेगा लेकिन इसकी वजह से प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल व राजस्थान से सटे जिलों में इसका आंशिक रूप से असर देखने को मिल सकता है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि शाम से भी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, जिसमें राजधानी के आसपास के जिलों में जैसे विदिशा रायसेन सीहोर और नर्मदापुरम में बादल छाने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है लेकिन कल से मौसम में फिर से एक बार परिवर्तन का दौर देखा जाएगा और जिसकी वजह से 18 जून तक मौसम में बादलवा बारिश और तेज हवाओं का दौर देखा जाएगा माना जा रहा है कि चक्रवात के प्रभाव से मानसून दो से 3 दिन और देरी से मध्यप्रदेश में आने की संभावना है जिसके चलते 20 जून के आसपास प्री मानसून एक्टिविटी देखी जा सकती हैं.

  • #WATCH 15 जून की शाम के आसपास यह चक्रवात सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तटीय इलाके को पार करेगा। उस समय इसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा रहेगी, इसका व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। 14 और 15 जून को भारी बारिश होगी: चक्रवात बिपरजोय पर डॉ मृत्युंजय महापात्र, महानिदेशक, IMD, दिल्ली pic.twitter.com/Ra8w8hFOK1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Also Read

इन जिलों में यलो अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और सुबह से ही सूरज की किरणे लोगो को गर्मी का तीखापन का अहसास कराएंगे लेकिन शाम होते-होते तक मौसम में परिवर्तन दिखने लगेगा और तापमान में तेजी से गिरावट आएगी मौसम विभाग ने प्रदेश में अभी शहडोल नर्मदा पुरम और जबलपुर के कुछ जिलों के साथ-साथ खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सागर, छतरपुर, रीवा, सतना, रायसेन और भोपाल जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही धार बालाघाट और रतलाम में लू चलने की भी आशंका जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.