ETV Bharat / state

'सरकारी हत्याओं' के बाद भी 'रंगकर्म' जारी, सरकार के श्रेय की लंका में 'जिंदा जलेंगे' बेकसूर: जीतू पटवारी

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:50 AM IST

design photo
डिजाइन फोटो

मध्यप्रदेश ने एक दिन में कोरोना टीकाकरण कराने के मामले में सबसे आगे निकल गया है, एमपी में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर सरकार के इंवेंट मैनेजमेंट की आलोचना की है.

भोपाल। भले ही शिवराज सरकार ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के आह्वान पर एक दिन में ही करीब 17 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है, इस पर खुद ही अपनी पीठ भी थपथपा रही है, पर रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में सरकार ने कई रिकॉर्डों को अपने पैरों तले रौंद दिया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रियंका गांधी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा- शिव'राज की लापरवाही से मध्यप्रदेश में हजारों 'सरकारी-हत्याएं' हो गईं! दवा-इंजेक्शन-ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का मुआवजा नहीं दिया गया! इधर, जानलेवा 'रंगकर्म' जारी है! सरकार के श्रेय की लंका को यदि जल्दी नहीं जलाया गया तो बेकसूरों की चिताएं जलती रहेंगी!

  • शिव'राज की लापरवाही से #मध्यप्रदेश में हजारों "सरकारी-हत्याएं" हो गईं! दवा/इंजेक्शन/ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का मुआवजा नहीं दिया गया!

    और इधर,
    जानलेवा "रंगकर्म" जारी है!

    सरकार के श्रेय की लंका को
    यदि जल्दी ही नहीं जलाया गया,
    तो बेकसूरों की चिताएं जलती रहेंगी!@OfficeofSSC https://t.co/idunDWHovS

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) June 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा- मध्यप्रदेश 20 जून: 692 वैक्सीन, 21 जून: 1691967, 22 जून: 4825 वैक्सीन लगाई गई, इवेंट मैनेजमेंट के लिए एक दिन में करीब 17 लाख वैक्सीन लगा दी, फिर अगले दिन कम. दिसंबर तक सबको वैक्सीन देने के लिए देश में प्रतिदिन 80-90 लाख वैक्सीन लगानी होंगी.

  • ..मध्य प्रदेश
    20 जून: 692 वैक्सीन लगी
    21 जून: 16,91,967
    22 जून: 4825

    वैक्सीन जमा की, इवेंट के लिए एक दिन में लगा दी, फिर अगले दिन कम। दिसंबर तक सबको वैक्सीन देने के लिए देश में प्रतिदिन 80-90 लाख वैक्सीन लगानी होंगी। 2/2

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके पहले एक ट्वीट में प्रियंका ने लिखा- डेल्टा प्लस वैरिएंट देश में दस्तक दे चुका है, अभी मात्र 3.6% जनसंख्या का पूर्ण वैक्सीनेशन हुआ है, PM महोदय EM इवेंट मैनेजर की भूमिका अपनाए हुए हैं, खुद की पीठ थपथपाने के अगले ही दिन वैक्सीनेशन में 40% की गिरावट आ गई, रिकॉर्ड वैक्सीन के प्रोपोगैंडा का फार्मूला...

सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश का नाश किया, आत्मनिर्भर की बजाय कर्ज में डुबायाः जीतू पटवारी

प्रियंका गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करने से पहले जीतू पटवारी ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने छतरपुर के बक्सवाहा जंगल की सुरक्षा पर लिखा- जल, जंगल, जमीन बचाने की जंग तेज होती जा रही है! ऑक्सीजन की कमी से मौत देख चुका मध्यप्रदेश पेड़, प्रकृति और पर्यावरण की कीमत जानता है! शिवराज सिंह चौहान की गलतियों से खाली हुआ खजाना भरने की जिम्मेदारी केवल बक्सवाहा और बुंदेलखंड नहीं उठा सकता.

Last Updated :Jun 24, 2021, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.